मुलताई:- आदिगंगा सूर्यपुत्री मां ताप्ती उद्गम स्थल से शुक्रवार दोपहर में जयकारों के साथ शिवधाम सालबर्डी के लिए मां ताप्ती सर्वमंगल कावड़ यात्रा रवाना हुई। इस अवसर पर उपस्थित
1. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विधायक हेमंत खण्डेलवाल,केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, जनअभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर,विधायक चंद्रशेखर देशमुख,भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार,जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, बबल शुक्ला सहित अन्य अतिथियों ने कावड पूजन किया।
2. अतिथियों ने ताप्ती मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद ताप्ती सरोवर में अभिषेक पूजन भी किया। ताप्ती सरोवर में पूजा अर्चना कर कावड़ में मां ताप्ती का जल भरकर कावड़िए शिवधाम सालबर्डी के लिए रवाना हुए। यात्रा के साथ हेमंत खंडेलवाल सहित अन्य अतिथियों ने कंधे पर कावड़ रखकर ताप्ती सरोवर की परिक्रमा कर मासोद तिराहे से यात्रा को अगले पड़ाव की ओर रवाना किया। शुक्रवार को कावड़ यात्रा ग्राम रायआमला होते हुए ग्राम आष्टा पहुंचेंगी। जहां भवानी
3. मंदिर में कावड़ यात्रा का रात्रि विश्राम होगा। 19 जुलाई को सुबह कावड़ यात्रा आष्टा से प्रारंभ होकर ग्राममासोद,पांच पांडव,इटावा होते हुए गेहूंबारसा पहुंचेंगी। जहा कावड़ यात्रा का रात्रि विश्राम होंगा। 20 जुलाई को गेहूंबारसा से कावड़ यात्रा प्रारंभ होकर ग्राम चारसी में गौ पूजन कर ग्राम बोरपेड होते हुए सालबर्डी पहुंचेंगी। जहां रात्रि विश्राम होगा।
4. 21 जुलाई सोमवार को सालबर्डी शिवधाम में कावड़ यात्री शिवभक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ का महारुद्राभिषेक कर महाआरती की जाएगी। मां ताप्ती सर्वमंगल कावड़ यात्रा के शुभारंभ अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ला,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बाबा माकोड़े,नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर,विधानसभा संयोजक जगदीश पवार,जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे,नमन अग्रवाल,उपेंद्र पाठक सहित धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी और श्रद्धालु उपस्थित थे।
5. परमंडल जोड़ पर प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार पवित्र नगर पहुंचने पर हेमंत खंडेलवाल का जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने मिठाई से तुलादान किया।