MPPSC Bharti – MPPSC प्रदेश का सबसे बड़ा एग्जामिनेशन बोर्ड है जिसके अंतर्गत कई महत्वपूर्ण विभागों के विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षाएं आयोजित कराइ जाती हैं। आयोग द्वारा लगातार उम्मीदवारों के महत्वपूर्ण सूचनाएं जारी की जाती है। जिससे की उम्मीदवारों के लिए सहूलियत हो जाती है |
दरअसल इस समय आयोग द्वारा राज्य वन सेवा परीक्षा 2019 के लिए टाइम टेबल-ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
Also Read – Anjali Arora Video – इमोशनल हुईं Anjali Arora, जानिए आखिर क्यों बहाए आंसू
महत्वपूर्ण तारीखें | MPPSC Bharti
- राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 3 फरवरी 2023 से शुरू होगी।
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2023 दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है।
- परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 मार्च 2023 को जारी होगी।
- परीक्षा का आयोजन इंदौर में किया जाएगा।
- परीक्षा की तिथि 19 मार्च 2023 निर्धारित की गई है।
Also Read – Optical Illusion – घर के कोने हमेशा करें चैक, ढूंढे छिपे हुए जानवर को
आवेदन शुल्क | MPPSC Bharti
- मध्य प्रदेश के मूलनिवासी अनुसूचित जाति जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग श्रेणी की आवेदक के लिए आवेदनों परीक्षा शुल्क : 400 रूपए
- शेष सभी सीनियर मध्यप्रदेश के बाहर के निवासी आवेदक के लिए आवेदन और परीक्षा शुल्क : 800 रूपए
Please wait while flipbook is loading. For more related info, FAQs and issues please refer to DearFlip WordPress Flipbook Plugin Help documentation.