MPPSC Bharti – 160 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को लेकर आई महत्वपूर्ण खबर, उम्मीदवार करें चैक  

MPPSC BhartiMPPSC प्रदेश का सबसे बड़ा आयोग है जिसके अंतर्गत कई महत्वपूर्ण विभागों के कई पदों पर भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाती है। ऐसे में आयोग द्वारा लगातार उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट्स जारी किए जाते हैं। अगर हम बात करें तो 160 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए आयोग द्वारा कुछ सूचनाएं जारी की गई है जो की उम्मीदवारों को काफी काम आ सकती हैं। 

21 और 22 दिसंबर को आयोजित होगा इंटरव्यू(MPPSC Bharti) 

इस भर्ती के तहत 160 सीटों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। मेडिकल विशेषज्ञ भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 27 जुलाई 2022 को जारी किया गया था। वहीं परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू 21 और 22 दिसंबर को आयोजित की गई थी।

मुख्य भाग पर चयन सूची जारी(MPPSC Bharti)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सफल उम्मीदवारों की चयन सूची जारी कर दी गई है। वहीं ओबीसी आरक्षण विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। जिसके कारण कुल 87% मुख्य भाग पर चयन सूची जारी की गई है जबकि 13% प्राविधिक भाग पर बाद में परिणाम जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़िए – देखें वीडियो – ठंड के कारण बुरी तरह बर्फ में जम गया हिरण का चेहरा 

160 पदों पर होनी है भर्ती(MPPSC Bharti) 

27 जुलाई को जारी हुए नोटिफिकेशन के तहत मेडिकल विशेषज्ञ कुल 160 पद भरे जाएंगे। जिसमें अनारक्षित के 43, अनुसूचित जाति के 26, अनुसूचित जनजाति के 32, ओबीसी के 43 और EWS के 16 पद आरक्षित है।

यहां देखें लिस्ट

चयन सूची 

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/Selection_list_of_medical_specialist_dt_29-12-2022.pdf

अर्जित अंक सूची

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/obtained_marks_list_of_medical_specialist_dt_29-12-2022.pdf

Source – Internet

Leave a Comment