Teacher Recruitment Varg 3 – वर्ग 3 के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, इस दिन तक करें डॉक्यूमेंट अपलोड 

By
On:
Follow Us

Teacher Recruitment Varg 3मध्य प्रदेश में इस शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारियां काफी तेज हैं ऐसे में प्रदेश में रोज परीक्षा को लेकर नए नए अपडेट जारी किए जा रहे हैं। जैसा की आपको मालुम है की प्रदेश में आने वाले समय में शिक्षक भर्ती परीक्षा होनी है ऐसे में आयोग द्वारा उम्मीदवरों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत जानकरी दी गई है की लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 की चयन सूची में शामिल उम्मीदवार 29 दिसंबर 2022 से 4 जनवरी 2023 तक डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं।

समयावधि में दस्तावेज अपलोड ना करने पर संबंधित अभ्यर्थी की अभ्यर्थीता अमान्य कर दी जाएगी। इसके लिए गाइडलाईन (document upload guidelines ) जारी कर दी गई है। वही लोक शिक्षण संचालनालय एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक भर्ती हेतु संयुक्त रूप से संचालित प्रक्रिया में प्राथमिक शिक्षकों की प्राविधिक चयन सूची जारी कर दी गई है।

इन नियमों का रखे विशेष ध्यान(Teacher Recruitment Varg 3

  • प्राथमिक शिक्षक पद के लिए दस्तावेज अपलोड करने हेतु प्रावधिक चयन सूची (fresh vacancy) प्रावधिक चयन सूची (बैकलॉग) प्रावधिक प्रतीक्षा सूची जारी की जा रही हैं।सूची में अंकित अभ्यर्थियों से अपेक्षित है कि वे 29 दिसम्बर 2022 से 4 जनवरी 2023 तक दस्तावेज अपलोड करें समयावधि में दस्तावेज अपलोड न करने पर संबंधित अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता अमान्य की जाएगी।
  • ऐसे अभ्यर्थी जिनका चयन आरक्षण नियमों के तहत हुआ है वे अपने डिजिटल जाति प्रमाणपत्र बनवा लें ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा आय आधारित आरक्षण का लाभ लिया गया है उनसे अद्यतन वित्तीय वर्ष का आय प्रमाणपत्र भी अपेक्षित होगा। इसी आधार पर संबंधितों की अभ्यर्थिता मान्य / अमान्य की जाएगी।
  • ऐसे अभ्यर्थी जिनका चयन दिव्यांग श्रेणी में हुआ है, उन्हें 40 प्रतिशत अथवा अधिक स्थायी दिव्यांगता का सक्षम अधिकारी / मेडिकल बोर्ड का नवीनतम एवं वैध दिव्यांगता प्रमाणपत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा।  प्राथमिक शिक्षक नियोजन के संदर्भ में की जा रही नियुक्ति की कार्यवाही माननीय उच्च न्यायालय में प्रचलित विभिन्न न्यायालयीन प्रकरणों के अंतिम निर्णय के अध्यधीन होगी।

ये भी पढ़िए – देखें वीडियो – खेत से दौड़ता आया बाघ, हाथी पर बैठे महावत पर कर दिया हमला  

  • अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे चयन के संबंध में विभाग के अधिकारियों को फोन, व्हाट्सएप, एसएमएस इत्यादि न करें ऐसा करना चयन प्रक्रिया को अनुचित तरीके से प्रभावित करने की श्रेणी में माना जाएगा तथा इस आधार पर उनकी अभ्यर्थिता निरस्त भी की जा सकेगी।
  • चयन प्रक्रिया के संबंध में शिकायत / कठिनाई हो तो वे विभाग के मेल modoiabhyavedan@gmail.com पर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निराकरण किया जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी को चयन प्रक्रिया के संबंध में कोई जानकारी चाहिए तो वे trc. mponline.gov.in पर दी गई जानकारी का अध्ययन करें।
  • अभ्यर्थियों को ऑनलाईन प्रक्रिया के संबंध में जिज्ञासा / समस्या के समाधान के लिये MPOnline के Call Centre 0755-6720200 पर समय प्रातः 8:30 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे एम.पी. ऑनलाईन का पोर्टल trc.mponline.gov.in को नियमित रूप से देखते रहें। दस्तावेज सत्यापन के संबंध में जानकारी अथवा सूचना पृथक से प्रदर्शित की जाएगी।

Source – Internet 

https://trc.mponline.gov.in/Portal/Services/TRC/Public/frmDocVeriListPS.aspx?vactype=F

2 thoughts on “Teacher Recruitment Varg 3 – वर्ग 3 के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, इस दिन तक करें डॉक्यूमेंट अपलोड ”

  1. hello there and thank you for your information – I have definitely picked up anything new from
    right here. I did however expertise some technical issues using this
    website, since I experienced to reload the web site many times previous to I could get it
    to load correctly. I had been wondering if your hosting is OK?
    Not that I’m complaining, but slow loading instances times will often affect your
    placement in google and could damage your high-quality
    score if advertising and marketing with Adwords.
    Anyway I’m adding this RSS to my email and
    can look out for much more of your respective intriguing content.
    Make sure you update this again soon.. Escape roomy lista

  2. Does your blog have a contact page? I’m having a tough time locating it but, I’d
    like to send you an email. I’ve got some recommendations for your blog you might
    be interested in hearing. Either way, great website and I look forward to seeing it develop over time.

Leave a Comment