24 बने आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी बने
MPPSC Bharti – बैतूल। मध्यप्रदेश लोकसभा आयोग ने आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी की 602 पोस्ट के लिए सितम्बर 2022 में चयन परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा का रिजल्ट गत दिवस घोषित हुआ है। जिसमें 543 चिकित्सा अधिकारियों का चयन हुआ है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Mppsc Bharti – उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर फिर स्थगित हुई परीक्षा
सबसे खास बात यह है कि इस परीक्षा में बैतूल जिले से 24 से ज्यादा आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी बने हैं। जिनमें डॉ. शैलेन्द्र चौरे, डॉ.मनोज सूर्यवंशी, डॉ. ज्ञानेश्वर झरबड़े, डॉ. विशाल वर्मा, डॉ. अतुल राय, डॉ. निधि मालवीय, डॉ. पुनीत डोंगरे, डॉ. राहुल झरबड़े, डॉ. जीतेंद्र वर्मा, डॉ. वंदना शाक्य, डॉ. वीरेंद्र शाक्य, डॉ. ललित चौधरी, डॉ. कैलाश, डॉ. वर्षा उइके, डॉ. प्रमोद, डॉ. हेमराज इवने, डॉ. विशाल धाकड़, डॉ. श्रीकांत वर्मा, डॉ. सुशील सोनी, डॉ.पूनम नागले, डॉ. शिल्पा धोटे, डॉ. पल्लवी कोडले, डॉ. महेश आहके, डॉ. तुलसीराम तुमराम शामिल है।
आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के रूप में डॉ. पुनीत डोंगरे का कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में बैतूल काफी तरक्की कर रहा है। जिस तरह से आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी चयन में 24 से ज्यादा डॉक्टरों का चयन हुआ है। इससे बैतूल जिले का नाम रोशन हुआ है।
3 thoughts on “MPPSC Bharti | आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी चयन में बैतूल ने तोड़ा रिकार्ड”
Comments are closed.