MPPEB MPPSC Bharti – लम्बे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनेहरा अवसर है , राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी रिक्त पदों को भरने की योजना बनाई गई है। इस योजना के अंतर्गत कई विभागों में भर्ती प्रक्रिया आयोजित कराइ जाना है। जिसके अंतर्गत MPPSC-MPPEB द्वारा कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा एक तरफ जहां आबकारी आरक्षक कार्यपालिक के लिए 200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इसके साथ ही वनरक्षक के 1772 पद सहित क्षेत्र रक्षक 146 और जेल प्रहरी के 67 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इसके अलावा सहायक ग्रेड 3 स्टेनो टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर सहित 2716 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए उम्मीदवार 6 मार्च से 20 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इतना ही नहीं एमपी कोऑपरेटिव बैंक सोसायटी मैनेजर के लिए भी 1358 पद के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। जिसके लिए उम्मीदवार 25 दिसंबर तक आवेदन करने की पात्रता रखेंगे।
ये भी पढ़ें – युवा अधिवक्ता लेखचन्द यादव ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही घटना की जाँच
इसी बीच मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर के लिए भी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिसके लिए परीक्षा 16 से 24 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है।एमपीपीएससी द्वारा मेडिकल स्पेशलिस्ट के भी 422 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिसके लिए जल्द परीक्षा आयोजित की जाएगी।
वनरक्षक, जेल प्रहरी सहित क्षेत्र रक्षक के लिए 1979 पदों पर भर्ती(MPPEB MPPSC Bharti)
दरअसल MPPEB द्वारा वनरक्षक, जेल प्रहरी सहित क्षेत्र रक्षक के लिए 1979 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी 2023 से शुरू होगी आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार एमपीपीईबी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए परीक्षा का आयोजन 21 मई को किया जाएगा। वनरक्षक के 1772 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। जिसमें 708 पदों पर भर्ती से भरे जाएंगे।
ये भी पढ़ें – देखें वीडियो – शेरनी से खिलवाड़ शख्स को पड़ा महंगा कर दिया हमला, हलक में अटक गई जान
शैक्षणिक योग्यता
इसके लिए किसी भी विषय में 12 वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई 163 सेंटीमीटर, सीना 79 सेंटीमीटर होना चाहिए।
महिला उम्मीदवारों के लिए लंबाई कम से कम 150 सेंटीमीटर होनी आवश्यक है।
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष की अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
ग्रुप 4 के तहत 2716 पदों पर भर्ती(MPPEB MPPSC Bharti)
इसके अलावा मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा ग्रुप 4 के तहत सहायक ग्रेड 3 स्टेनो टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर और अन्य पदों पर सीधी और बैकलॉग भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 2716 पदों पर भर्ती आयोजित की जाएगी। जिनमें 1840 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे।
आवेदन तिथि
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 6 मार्च 2023 से आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 रखी गई है।
वही 25 मार्च 2023 तक आवेदन में संशोधन किया जा सकेगा।
परीक्षा का आयोजन 5 अगस्त 2023 को होगा।
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी विषय से 12वीं पास होने के साथ ही कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेट टेस्ट हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग में दक्षता जरूरी है।
आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष, अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
6755 पदों पर पटवारियों की भर्ती(MPPEB MPPSC Bharti)
इसके अलावा मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा पटवारी(Patwari Bharti) के पदों पर भर्ती की संख्या को बढ़ा दिया गया है। 6755 पदों पर पटवारियों की भर्ती की जाएगी। इससे पहले नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसमें 2736 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। हालांकि इसमें संशोधन किया गया है।
इसके लिए आवेदन 5 से 19 जनवरी 2023 तक होंगे
वहीं आवेदन में सुधार 24 जनवरी तक किया जा सकेगा
इसके लिए परीक्षा 15 मार्च 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
भोपाल के MANIT में 49 पदों पर भर्ती(Bhopal MANIT Bharti)
भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में टेक्निकल असिस्टेंट सहित 49 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन 4 जनवरी 2023 तक हो सकेंगे।
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम 27 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष के बीच उम्मीदवार की आयु होनी चाहिए, हालांकि नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीटेक/ बीइ और 12वीं की डिग्री होने अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
एमपी को-ऑपरेटिव बैंक सोसाइटी मैनेजर 1358 पदों पर भर्ती(MP CO-OPERATIVE Bank Society Manager)
मध्यप्रदेश में कोऑपरेटिव बैंक सोसायटी मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। 26 नवंबर को जारी हुए इस नोटिफिकेशन के तहत 1358 पदों को भरा जाना है।
इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू की गई है।
वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है।
आयु सीमा
सोसाइटी मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु वर्ष 18 जबकि अधिकतम 35 निर्धारित किया गया है।
चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन परीक्षा- डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।