5 अगस्त से प्रदेश में फिर तेज बारिश का दौर
MP WEATHER – बैतूल जिले के मुलताई ब्लॉक के सिलादेही गांव में गुरुवार रात तेज बारिश के बाद शुक्रवार सुबह चेक डैम फूट गया है। ग्रामीणों ने बताया कि रात में ही डैम से रिसाव शुरू हो गया था, लेकिन सुबह होते-होते डैम का एक बड़ा हिस्सा टूट गया और पानी के तेज बहाव में बह गया। तेज बारिश के चलते सडक़ से 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है।
सिलादेही में बीस साल पुराना था चेक डेम किसानो के खेत में पानी घुसने से फसलो को नुकसान
ग्राम पंचायत जाम के सम्मिलित ग्राम सिलादेही में मोक्ष धाम के पास स्थित लाखो रूपये की लागत से बना चेक डेम फुट गया जिसके कारण डेम का पानी किसानो के खेतो में घुस गया । खेतो में पानी भरने से किसानो के खेतो में लगी फसलो की क्षति हुई है। ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम सिलादेही में मोक्ष धाम के पास वर्षो पुराना चेक डेम गॉंव की नदी पर बना हुआ था ।
गुरूवार शाम से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण रात्रि में ही डेम से पानी का रिसाव होने लगा था जिसके बाद लगातार हो रही बारिश के चलते डेम का एक हिस्सा बारिश में बह गया जिससे किसानो के खेत में डेम का पानी भरने से लाखो रूपये की फसलो को क्षति पहुचीं है ग्राम पंचायत जाम के सचिव संतोष साहु ने बताया कि मोक्षधाम के पास करीब 20 साल पहले पुराना डेम स्थित था जो कि अतिव़ष्टि से बह गया है डेम का पानी किसानो के खेत में घुसने से फसलो को क्षति पहुची है डेम फुटने की सुचना वरिष्ट अधिकारी को दी गई है डेम फुटने से कोई जनहानि नही हुई है ।
पारसडोह के दो गेट 2 मीटर तक खोले | MP WEATHER
वहीं, पारसडोह डैम के दो गेट को दो मीटर तक खोल दिया गया है। सीईओ मनीष शेंडे ने बताया कि तेज बारिश के कारण डैम के बहने की बात सामने आई है। उधर, ताप्ती नदी उफान पर है। इसकी वजह से ताप्ती सरोवर भी ओवरफ्लो होकर बह रहा है। सरोवर के ओवरफ्लो होने पर लोगों ने ढोल की थाप पर नाचकर खुशी मनाई।
अंभोरा नदी उफान पर
मुलताई में अंभोरा नदी उफान भी उफान पर है। यहां पट्टन में घाट-अमरावती के बीच पडऩे वाली पुलिस का आधा हिस्सा बह गया। पानी कई फीट ऊपर से बह रहा है। आवागमन पूरी तरह से बंद है। मौके पर फिलहाल प्रशासन का कोई कर्मचारी या अधिकारी मौजूद नहीं है। ग्रामीणों ने ही लोगों की आवाजाही रोक दी है।
प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मानसूनी सिस्टम एक्टिव | MP WEATHER
मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले 2 से 3 दिन तक मानसूनी सिस्टम एक्टिव रहेगा। दक्षिण-पूर्वी हिस्से में भी बारिश का दौर चलेगा। इससे ग्वालियर, चंबल, शहडोल, जबलपुर, रीवा और सागर संभाग में कहीं-कहीं तेज पानी गिर सकता है। इसके बाद प्रदेशभर में मौसम खुल जाएगा। इसके बाद कुछ दिन के लिए बारिश पर ब्रेक लग सकता है। 5 अगस्त से फिर से प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान है।
बारिश का एलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को डिंडौरी और मंडला में मध्यम से तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, मंदसौर, गुना, शिवपुरी, भिंड, दतिया, श्योपुरकलां, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी तेज बारिश हो सकती है।