MP Rojgar Avsar – खुशखबरी, प्रदेश में  29 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, आए इतने निवेश प्रस्ताव  

By
On:
Follow Us

MP Rojgar Avsarइस समय मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए काफी सुनेहरा अवसर है जिसके तहत बताया जा रहा है की आने वाले समय में युवाओं के लिए 29 रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। दरअसल इंदौर में आयोजित 2 दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का समापन हो गया है। समिट में सरकार को 15 लाख 42 हजार 514 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले है। इससे 29 लाख रोजगार के नए अवसर सृजित होने की उम्मीद है। 

Also Read – Indian Railway Video – चारों ओर बर्फ और बीच से गुजरती ट्रैन, देखें गजब का नजारा 

व्यर्थ नहीं जाएगी एक भी पाई – CM शिवराज(MP Rojgar Avsar

समिट के समापन समारोह में सीएम शिवराज सिंह ने निवेशकों से कहा कि आपके निवेश की एक पाई भी व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ऊंची उड़ान भरने के लिए टेक ऑफ कर रहा है। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम शिवराज सिंह को एमपी का शिल्पकार बताया। समापन सत्र को केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, वीरेन्द्र कुमार खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते समेत विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों ने भी संबोधित किया।

15 लाख 42 हजार 514 करोड़ का निवेश प्रस्ताव आए, 29 लाख रोजगार मिलेंगे(MP Rojgar Avsar)

Also Read – Google Phone Mega Discount – Google के इस शानदार फ़ोन पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी खरीदें कहीं मौका न निकल जाए   

इंदौर में आयोजित 2 दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 में सरकार को करीब 15 लाख 42 हजार 514 करोड़ के निवेश-इंटेंट मिले है। इससे रोजगार के लगभग 29 लाख नए अवसर सृजित होने की उम्मीद है। पढ़िए किस सेक्टर में कितने रुपए के निवेश के प्रस्ताव सरकार को मिले।

इंटेशन ऑफ इनवेस्ट
सेक्टरनिवेशरोजगार
रीनूवल एनर्जी (नवकरणीय ऊर्जा)6 लाख 9 हजार 478 करोड़11 लाख 84 हजार 954
अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर2 लाख 80 हजार 753 करोड़4 लाख 50 हजार 127
फूड प्रोसेसिंग1 लाख 6 हजार 149 करोड़2 लाख 20 हजार 160
आईटी78 हजार 778 करोड़2 लाख 22 हजार 371
केमिकल एवं पेट्रोलियम उत्पाद76 हजार 769 करोड़71 हजार 704
सर्विसेज71 हजार 351 करोड़1 लाख 66 हजार 700
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग और ईवी –42 हजार 254 करोड़69 हजार 962 रोजगार
फार्मा और हेल्थ केयर17 हजार 951 करोड़1 लाख 42 हजार 614 रोजगार
लॉजिस्टिक और वेयर हाउसिंग17 हजार 916 करोड़56 हजार 373 रोजगार
टेक्सटाइल और रेडीमेड गारमेंट्स16 हजार 914 करोड़1 लाख 13 हजार 502 रोजगार
अन्य1 लाख 25 हजार 855 करोड़1 लाख 24 हजार 168
कुल15 लाख 42 हजार 514 करोड़लगभग 29 लाख
Credit – Internet

Leave a Comment