MP Politics | कमलनाथ की माने तो 16-17 सीट हार रही कांग्रेस?

By
On:
Follow Us

हाईकमान के पहले फिर की पुत्र की उम्मीदवारी की घोषणा

MP Politicsबैतूलक्या कांग्रेस के दिग्गज नेता, 35 साल सांसद रहे, 15 माह मुख्यमंत्री, 10 साल केंद्रीय मंत्री एवं 6 साल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे कमलनाथ ने 2024 के आगामी चुनाव में मध्यप्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीटों में से 16-17 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की हार स्वीकार कर ली है। इसे इसलिए सच मान सकते हैं क्योंकि गत दिवस उज्जैन में पत्रकारवार्ता में एक प्रश्र के जवाब में कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता कमलनाथ ने यह दावा किया था कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस 12 से 13 सीट जीतेगी। इसका राजनैतिक एवं स्पष्ट अर्थ तो यही निकल रहा है कि कमलनाथ ने 2023-24 के लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के पहले एवं कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा के पूर्व ही प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 16-17 सीटों पर कांग्रेस के हार की घोषणा कर दी है।

जानकारी के आधार पर कहा: कमलनाथ | MP Politics

इसी पत्रकारवार्ता में कमलनाथ ने यह भी कहा कि मैं प्रदेश में कई जगह पर गया हूं और जो जानकारी मेरे पास आ रही है उसी हिसाब से आ रही है। प्रदेश के राजनैतिक समीक्षक इसे कमलनाथ की व्यक्तिगत निराशा से जोडक़र देख रहे हैं। वहीं भाजपा की बात करें तो पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से लेकर प्रदेश के हर नेता ने इस बार पूरी 29 सीट जीतने का दावा किया है।

नकुलनाथ के लडऩे की फिर की घोषणा

उज्जैन की पत्रकारवार्ता में ही कमलनाथ ने फिर यह कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। नकुल ही चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि नकुलनाथ कमलनाथ के ज्येष्ठ पुत्र हैं और 2019 में पहली बार कांग्रेस की सीट से मात्र 32 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीत पाए थे। और 2019 में ही कांग्रेस की टिकट पर प्रदेश की 29 में से एकमात्र सीट पर जीतने वाले उम्मीदवार थे। इसके पूर्व भी परासिया में एक सभा में भी नकुलनाथ ने स्वयं के छिंदवाड़ा से पुन: लडऩे के लिए अपनी उम्मीदवारी घोषित कर दी थी। वहीं इसी सभा में बैठे कमलनाथ ने भी इस पर सहमति जताई थी।

कांग्रेस की सीईसी की नहीं हुई बैठक | MP Politics

प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति एवं स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा उम्मीदवारों के नाम की पैनल दिल्ली भेजी है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होनी बाकी है। वहीं अभी तक कांग्रेस के सबसे नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सीट तक तय नहीं है। उसके पहले ही कमलनाथ और नकुलनाथ द्वारा छिंदवाड़ा से उम्मीदवारी की घोषणा करने को लेकर राजनैतिक समीक्षक इनका बड़बोलापन मान रहे हैं और स्वयं को हाईकमान से बड़ा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं।