MP Board Result Betul – छात्राओं ने फिर बाजी मारी, छात्रों को किया पीछे

10 वीं-12 वीं बोर्ड के रिजल्ट में जिले के तीन बच्चे प्रदेश की मैरिट लिस्ट में

MP Board Result Betulबैतूल माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरूवार को जारी किए कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के परीक्षा परिणाम में जिले के विद्यार्थी प्रदेश की टॉपसूची में शामिल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 वीं बोर्ड में शिवम राठौर पिता भीम राठौर उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल और प्रीति कुमरे पिता गुलाब सिंह कुमरे शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल मुलताई ने प्रदेश की टॉप सूची में शामिल होकर जिले, स्कूल, परिवार का नाम रोशन किया है। 12 वीं में संजीवन स्कूल के राहुल यादव मैरिट लिस्ट में 10 वें स्थान पर रहे। परीक्षा परिणामों में छात्राओं ने बाजी मारी है और छात्रों को पीछे कर दिया।

जिले के दोनों टॉपर के अलावा जिले की मेरिट लिस्ट में उत्कृष्ट स्कूल बैतूल के तुषार धोटे 484 अंक प्राप्त कर एक नंबर पर है। इसी स्कूल के तेजस सिंह सिसोदिया, गुरुकुल विद्या मंदिर की लुभांशी बेले, शासकीय स्कूल सांवगी आठनेर की महिमा सोनारे ने क्रमश: 480 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं तीसरे स्थान पर उत्कृष्ट स्कूल बैतूल की रानी मालवीय, एलएफएस स्कूल के राज वर्मा, पैराडाईस इंग्लिश स्कूल आमला की निशा राठौर ने क्रमश: 479 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

10 वीं बोर्ड में 7 फीसद हुई रिजल्ट में वृद्धि | MP Board Result Betul

जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुशवाह ने बताया कि 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 17572 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें 10985 विद्यार्थी पास हुए। छात्राओं ने रिजल्ट में बाजी मारी। 6010 छात्राएं पास हुई हैं। वहीं छात्रों की संख्या 4875 रही। छात्रों का रिजल्ट 58.12 प्रतिशत रहा तो छात्राओं का 66.55 प्रतिशत रहा। जिले का कुल रिजल्ट 62.52 प्रतिशत रहा। पिछले वर्ष की तुलना में जहां 56 प्रतिशत रिजल्ट आया था इस साल रिजल्ट में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

कक्षा 12 वीं की टॉपटेन सूची में शामिल हुए संजीवनी स्कूल के राहुल यादव | MP Board Result Betul

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरुवार को जारी किए गए कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणामों में बैतूल के संजीवनी उमावि चंद्रशेखर वार्ड बैतूल के छात्र राहुल यादव ने 478 अंक प्राप्त कर टॉपटेन में 10 वां स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह से जिले की मेरिट लिस्ट में उत्कृष्ट स्कूल बैतूल की तनिषा राठौर 475 अंक प्राप्त कर पहले स्थान प्राप्त किया है। इसी स्कूल के एश्वर्या साहू, पार्थ देशपांडे ने क्रमश: 470 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि विनायकम स्कूल बैतूल की रोशनी पंवार ने 468 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

12 वीं का रिजल्ट पिछड़ा | MP Board Result Betul

12 वीं बोर्ड की परीक्षा में जिले का रिजल्ट संतुष्टिजनक नहीं रहा। बताया जा रहा है कि 12 वीं में 15832 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिनमें 7173 छात्र, 8659 छात्राएं शामिल थीं। रिजल्ट में 3389 छात्र पास हुए जिनका 47.68 प्रतिशत रहा। 4579 छात्राएं पास हुईं जिनका 53.41 प्रतिशत रहा। 12 वीं की परीक्षा में भी छात्राओं ने बाजी मारी और छात्रों से आगे रही। जिले का टोटल रिजल्ट 50.81 प्रतिशत रहा। वहीं पिछले साल 62.03 प्रतिशत रहा रिजल्ट था, उसकी तुलना में इस साल 12 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है।

Leave a Comment