Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP में NEET PG की 1,026 सीटें खाली! प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में बड़ी वैकेंसी, लो मेरिट वालों के लिए सुनहरा मौका

By
On:

MP : मध्य प्रदेश में NEET PG काउंसलिंग के पहले राउंड के बाद प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 1,026 सीटें खाली रह जाने से छात्रों के बीच हलचल मची हुई है। क्लिनिकल सब्जेक्ट्स में भी अभूतपूर्व कमी देखने को मिल रही है। हाई कोर्ट द्वारा हाल ही में PG काउंसलिंग पर रोक लगाने से हालात और पेचीदा हो गए हैं। ऐसे में लो मेरिट छात्रों के लिए यह एक बड़ा अवसर बन सकता है।

जनरल सर्जरी और जनरल मेडिसिन में सबसे ज्यादा सीटें खाली

डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME) की फाइनल लिस्ट के अनुसार जनरल सर्जरी में 125 और जनरल मेडिसिन में 119 सीटें खाली हैं।
ये दोनों ही स्ट्रीम हर साल छात्रों की पहली पसंद रहती हैं, लेकिन इस बार भारी संख्या में सीटें भर नहीं पाईं।

कई क्लिनिकल स्ट्रीम भी खाली – रेडियोलॉजी और डर्मेटोलॉजी में चौंकाने वाली स्थिति

पहले राउंड के बाद कई अहम विभागों में सीटें उपलब्ध हैं—

  • एनेस्थीसिया – 99 सीटें
  • पैथोलॉजी – 78 सीटें
  • पीडियाट्रिक्स – 75 सीटें
  • ऑर्थोपेडिक्स – 75 सीटें
  • रेडियोलॉजी – 59 सीटें (सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा)
  • डर्मेटोलॉजी – 40 सीटें
  • ऑफ़्थाल्मोलॉजी – 43 सीटें

पिछले वर्ष इसी अवधि तक लगभग 80% सीटें भर चुकी थीं, लेकिन इस बार स्थिति एकदम अलग है।

कौन-से कॉलेजों में सबसे ज्यादा सीटें खाली?

राज्य के बड़े प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में भारी संख्या में सीटें खाली हैं—

  • SAMS, इंदौर – 224 सीटें (सबसे ज्यादा)
  • Index Medical College – 196 सीटें
  • LN Medical College, भोपाल – 158 सीटें
  • People’s, भोपाल – 102 सीटें
  • RD Gardi, उज्जैन – 106 सीटें
  • Amaltas, RKDF, Chirayu – 80+ सीटें प्रत्येक

इन कॉलेजों में क्लिनिकल और नॉन-क्लिनिकल दोनों ही कैटेगरी में वैकेंसी बनी हुई है।

NRI और आरक्षित कोटा में भी सीटें खाली – बड़े पैमाने पर वैकेंसी

सिर्फ जनरल ही नहीं, आरक्षित कैटेगरी और NRI कोटा में भी भारी खाली सीटें हैं।

  • NRI क्वोटा – 154 सीटें खाली
    इनमें मेडिसिन, रेडियोलॉजी और डर्मेटोलॉजी जैसे कोर्स शामिल हैं।
  • अकेले SAMS, इंदौर में 34 NRI सीटें खाली पड़ी हैं।
  • इसके अलावा 30 ओपन कैटेगरी और 30 PWD सीटें पहले राउंड में नहीं भरी जा सकीं।

Read Also:Royal Enfield ने दिखाई अपनी अब तक की सबसे पावरफुल Bullet! Motoverse 2025 में धांसू एंट्री – Bullet 650 का भारत में धमाकेदार पदार्पण

क्यों नहीं भर रहीं सीटें? विशेषज्ञ बता रहे बड़ी वजह

माना जा रहा है कि

  • हाई कोर्ट द्वारा काउंसलिंग रोके जाने,
  • स्टेट प्रिफरेंस पॉलिसी,
  • और लगभग 100% आरक्षण प्रणाली
    जैसी वजहों से छात्रों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News