MG Comet Mini EV: भारत में बढ़ता इलेक्ट्रिक का मार्केट देख सभी कंपनियां एक से बढ़कर एक कारों को लॉन्च कर रही हैं। इसमें अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार बनाना हर कंपनी की प्रायोरिटी है। अब एमजी ने इसे देखते हुए अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Comet को लॉन्च करने का फैसला किया है। इसे हाल ही में दिल्ली एनसीआर में टेस्ट किया जा रहा है।
यह भी पढ़े – Upcoming Hero EV: Ola से बेहतर होगी ये Hero EV, कीमत होगी बहुत ही कम
लोगों को उम्मीद है यह दो दरवाजे वाली इलेक्ट्रिक कार को अप्रैल महीने में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत ₹10 लाख होने वाली है। इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार का सीधा मुकाबला Tata Tiago EV और नई आई Citreon eC3 से होगा। विदेशों में इस कार को Wulling Air EV के नाम से बेचा जा रहा है। इस कार को यहां रिबैच कर बेचा जाएगा।
बैटरी और रेंज का दमदार कॉम्बिनेशन | MG Comet Mini EV
MG ZS EV के बाद यह कंपनी की दूसरी फुल MG Comet Mini EV होने वाली है। इसमें 20 किलोवाट आवर और 25 किलोवाट आवर के दो बैट्री पैक का विकल्प दिया जाएगा। इन्हें फुल चार्ज करने के बाद यह कार 150 किलोमीटर से लेकर 200 किलोमीटर तक का रेंज देगी। यह लिथियम आयन फास्फेट मिक्स बैटरी पैक होने वाली है। इसीलिए इसकी लाइफ अन्य बैटरी ओं के मुकाबले काफी ज्यादा होगी।
यह भी पढ़े – Vastu Shastra: अगर आपके घर में लगा है ‘मनी प्लांट’ का पेड़ तो जान ये बात, होगा पैसा ही पैसा,
बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें 10.25 इंच का डिस्प्ले और एमजी का कनेक्टेड कार फीचर्स दिया जाएगा। इसके बाहर आपको एलईडी लाइट और एलइडी टेल लैंप दी जाएगी। यह एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। यह कार छोटी होने के साथ-साथ इसके फीचर्स काफी प्रीमियम होने वाले हैं। हालांकि इसकी कीमत Tata Tiago से ज्यादा होने वाली है। Tata Tiago EV की कीमत 8.69 लाख रुपए से शुरू होती है