HometrendingMathematics Question - 5वी कक्षा का मैथ्स प्रॉब्लम सॉल्व करने में छूटे...

Mathematics Question – 5वी कक्षा का मैथ्स प्रॉब्लम सॉल्व करने में छूटे पसीने, क्या आप कर सकते हैं  

Mathematics Questionइंटरनेट पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म आज एक ऐसा माध्यम बन गया जहाँ हर तरह की सामग्री आपको उपलब्ध हो जाएगी। इंटरनेट पर मनोरंजन से लेकर शिक्षा तक सब कुछ उपलब्ध है। इन दिनों सोशल मीडिया पर 5वि कक्षा का एक गणित का सवाल घूम रहा है जिसे हल करने में अच्छे अच्छों के पसीने छूट गए है। 

कई सोशल मीडिया यूजर्स, जिनका इस सवाल से पाला पड़ा वो अब तक हल खोजने की कोशिश में लगे हुए हैं. यकीनन आप भी इस सवाल को देखकर सिर पकड़ लेंगे.

देखने में आसान लग रहा है प्रश्न | Mathematics Question 

गणित का ये सवाल कुछ इस तरह था कि सोमवार को क्लेन ने एक किताब के 30 पेज पढ़े. इसके बाद मंगलवार को किताब के 1/8 हिस्से को पढ़ा. क्लेन ने बुधवार को किताब का बचा हुआ 1/4 भाग पूरा किया. बताइए कि किताब में कितने पेज हैं? यह सवाल 10 से 11 साल के बच्चों के लिए था जो 5वीं क्लास में पढ़ रहे थे

यूजर के आए रिएक्शन | Mathematics Question 

सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल देखकर कहा कि यह अगर हमारे सामने आ जाए तो पक्का हम परीक्षा में फेल हो जाएंगे. कुछ लोगों ने हालांकि इसे सॉल्व करने की कोशिश जरूर की |

कई तेज दिमाग वालों ने इस सवाल को सॉल्व करके स्टेप बाय स्टेप दिखाया और जवाब भी पोस्ट किया. एक और यूजर ने कमेंट कर कहा कि आज मुझे लगा मैं भी 5 वीं क्लास में फेल हो सकता हूं |

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular