HometrendingJungle Jalebi Fruit - अचानक सोशल मीडिया पर छाया ये फल, पहचानने...

Jungle Jalebi Fruit – अचानक सोशल मीडिया पर छाया ये फल, पहचानने में हुए कंफ्यूज  

Jungle Jalebi Fruitसोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पल में चीज़ें फर्स से अर्स तक पहुंच जाती है। सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कह नहीं सकते। ऐसा ही कुछ हुआ जब एक फल की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई तो वो कोतुहल का विषय बन गई क्यूंकि लोग इसे पहचानने में कंफ्यूज हो रहे थे। 

सोशल मीडिया पर आई फोटो | Jungle Jalebi Fruit 

यह तस्वीर सोनाली शुक्ला नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई है. इस फोटो में हरे और हल्के लाल रंग का एक फल पेड़ पर लटका हुआ है. यह दिखने में बिल्कुल इमली की तरह लग रहा है. शेयर की गई फोटो के साथ कैप्शन लिखा हुआ है कि इस फल का नाम बताएं.

Viral हो गया ट्वीट 

यह ट्वीट तेजी से वायरल हुआ है. खबर लिखे जाने तक इसे 38 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 1764 लोग रिट्वीट कर चुके हैं. ट्वीट पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किए हैं और कई लोगों ने सही जवाब दिया है.

जंगल जलेबी है फल का नाम | Jungle Jalebi Fruit 

दरअसल इस फल का नाम है जंगल जलेबी.  यह फल खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट होता है और सेहतमंद भी होता है. इसके विलायती इमली भी कहा जाता है.

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular