Maruti Black Edition Launch – इन 5 कारों के ब्लैक एडिशन हुए लांच, कीमत सिर्फ 5.35 लाख  

By
On:
Follow Us

Maruti Black Edition Launchमारुती देश की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी है जो अपने ग्राहकों के लिए आए दिन नए नए मॉडल लांच करते रहती है। इस साल कंपनी अपनी 40वि वर्षगांठ मानाने की तैयारी में है ऐसे में कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने प्रीमियम रिटेल नेटवर्क नेक्सा के जरिए बेची जाने वाली सभी पाच कारों के ब्लैक एडिशन लॉन्च किए हैं. नेक्सा की नई ब्लैक एडिशन रेंज में इग्निस, बलेनो, सियाज, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा शामिल हैं। अगर हम बात करें तो TATA पहले से ही अपने कई मॉडल्स का डार्क एडिशन बेचती है लेकिन मारुति के पास ऐसा स्पेशल डार्क एडिशन नहीं था, जिसे अब उसे लॉन्च कर दिया है.  

Also Read – रंगबाज़ो की पहली पसंद महिंद्रा Scorpio घर लॉए मात्र 5 लाख रू में,जाने कम्पनी क्यों दे रही ऑफर

लिमिटेड एडिशन एक्सेसरीज भी होगी लांच(Maruti Black Edition Launch) 

नेक्सा ब्लैक एडिशन और लिमिटेड एडिशन एक्सेसरीज पैकेज पेश करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “हम मारुति सुजुकी की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इसके साथ ही, नेक्सा की 7वीं एनिवर्सरी भी है. हम नेक्सा ब्लैक एडिशन रेंज पेश करने के लिए उत्साहित हैं.” उन्होंने कहा कि नेक्सा ब्लैक एडिशन व्हीकल उस उम्मीद का प्रतीक हैं, जो ग्राहक नेक्सा से करते हैं. ग्राहक इन व्हीकल्स में लिमिटेड एडिशन एक्सेसरीज भी लगवा सकते हैं.

Crdit Internet

Also Read – Optical Illusion Challenge – जंगल की इस तस्वीर में छिपा तेंदुआ, ढूंढ़ने के लिए चाहिए बाज की नजर  

इन वेरिएंट में उपलब्ध ब्लैक एडिशन(Maruti Black Edition Launch)

नेक्सा ब्लैक एडिशन इग्निस के जेटा और अल्फा वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा, सियाज के सभी वेरिएंट्स, एक्सएल6 के अल्फा और अल्फा+ वेरिएंट्स तथा ग्रैंड विटारा के जेटा, जेटा+, अल्फा, अल्फा+ वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है. नेक्सा ब्लैक एडिशन रेंज की कीमतें नेक्सा कारों की स्टैंडर्ड रेंज के अनुरूप ही हैं. यानी, जो कीमतें रेगुलर मॉडल की होंगी, वह कीमतें ब्लैक एडिशन रेंज की भी होंगी. बता दें कि नेक्सा की सबसे सस्ती कार इग्निस है, जिसकी कीमत सिर्फ 5.35 लाख रुपये से शुरू होती है.

Source – Internet 

Leave a Comment