Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

₹476 करोड़ में खरीदी टीम, लेकिन मकसद सिर्फ ‘दारू’ का प्रचार! माल्या ने खोल दिए IPL के कई राज

By
On:

IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपना खिताब जीतने का सपना पूरा किया. 2008 से RCB इस पल का इंतजार कर रही थी, जो 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पूरा हुआ. RCB की इस जीत पर टीम के पुराने मालिक विजय माल्या ने खुशी जाहिर की. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा किया कि किसने कहने पर वो RCB को खरीदने के लिए राजी हुए थे? उनके इस खुलासे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस को चौंका दिया है.

इतने रुपये में खरीदी थी टीम

एक पॉडकास्ट के दौरान RCB के पुराने मालिक विजय माल्या ने बताया कि IPL की शुरुआत में जब टीमें खरीदने की प्रकिया चल रही थी, उस समय मेरे पास ललित मोदी आए और उन्होंने एक टीम खरीदने को कहा. ललित मोदी की बातों से प्रभावित होकर मैंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खरीदने का फैसला किया. विजय माल्या ने बताया, “मैंने करीब 111.6 मिलियन डॉलर (लगभग 476 करोड़ रुपये) में RCB को खरीदा था. ये उस समय की दूसरी सबसे महंगी बोली थी, जो मुंबई इंडियंस के (111.9 मिलियन डॉलर) से थोड़ी कम थी”

विजय माल्या उस समय यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) के मालिक थे. इसलिए टीम का नाम USL के तहत लोकप्रिय शराब ब्रांड रॉयल चैलेंज के नाम पर रखा गया था.हालांकि, 2016 में कानूनी लड़ाई के बीच विजय माल्या के USL से चले जाने के बाद RCB का पूरा नियंत्रण यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के पास चला गया, जिसकी कमान डियाजियो के पास थी. 2016 के बाद से RCB पर विजय माल्या का कोई हक नहीं रहा, लेकिन टीम ने जब पहला खिताब जीता तो उन्होंने इसकी खुशी जरूर जाहिर की.

ट्रॉफी जीतने पर विजय माल्या ने दी थी बधाई

18 साल के बाद ट्रॉफी जीतने पर विजय माल्या ने टीम को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “”जब मैं RCB के साथ जुड़ा तो मेरा सपना था कि IPL ट्रॉफी बेंगलुरु आए. मुझे युवा खिलाड़ी के रूप में दिग्गज विराट कोहली को चुनने का मौका मिला. वो 18 सालों से RCB के साथ हैं. मुझे यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स को चुनने का भी सम्मान मिला, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इतिहास का एक अहम हिस्सा हैं.”

माल्या ने आगे लिखा कि आखिरकार, IPL ट्रॉफी बेंगलुरु पहुंच गई. बधाई और फिर से उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मेरे सपने को साकार किया. RCB के फैंस सबसे अच्छे हैं और वो IPL ट्रॉफी के हकदार हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News