spot_img
HometrendingAjgar Ka Khatarnak Video - विशालकाय अजगर को गुस्से में देख उड़े...

Ajgar Ka Khatarnak Video – विशालकाय अजगर को गुस्से में देख उड़े सबके होश, जिसने देखा वीडियो हैरान रह गया  

Ajgar Ka Khatarnak Videoसांपो की दुनिया का सबसे खतरनाक सांप जो अकार में काफी विशालकाय होता है और अपने से कई गुना बड़े जानवर को भी निगलने के क्षमता रखता है। खतरनाक अजगर से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे अजगर का गुस्सैल रूप देखने मिल रहा है। वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा रहा  की अजगर भूंका है और गुस्से में फुंफकार रहा है। 

अजगर का गुस्सा देख लोग हुए हैरान(Ajgar Ka Khatarnak Video

अभी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में छाया हुआ है. वीडियो एक विशाल अजगर से जुड़ा है. मालूम होता है कि जंगल में खूब भटकने के बाद भी जब शिकार नहीं मिला तो अजगर बहुत गुस्सा हो गया. इसके बाद उसने अपना ऐसा रूप दिखाया जो किसी को भी हिलाकर रख देगा. वीडियो में देख सकते हैं कि गुस्साया अजगर धीरे-धीरे अपना मुंह खोलता है और आखिर में ये इतना बड़ा हो जाता है कि मानो किसी जानवरों को जिंदा ही निगल जाएगा. फ्रेम में ये दृश्य खूब डरावना भी लगता है. वीडियो में देख सकते हैं कि इसके बाद धीरे-धीरे सांप अपना मुंह बंद करने लगता है.

गुस्साए अजगर का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हजारों लाखों बार देखा जा चुका है. इसे इंस्टाग्राम पर beautiful_new_pix नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular