Major Accident : डीजल टैंक फटने से खाक हुआ ट्रक

By
On:
Follow Us

दो ट्रकों की भिड़ंत की भिड़ंत होने के बाद पलटे, चालक घायल

बैतूल – दो ट्रकों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में एक ट्रक का डीजल टैंक ही फट गया। टैंक फटने से ट्रक धू-धूकर जल उठा। आगजनी की इस घटना से पूरा ट्रक ही खाक में तब्दील हो गया है। ट्रकों की भिड़ंत में दोनों चालक भी घायल हो गये है। रह दुर्घटना बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे हरई-गंजाल नदी के पास घटित हुई।

धू-धू कर जल उठा ट्रक

दोनों ट्रकों के बीच भिड़ंत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक ट्रक का डीजल टैंक ही फट गया और ट्रक में आग लग गई। आग लगने से ट्रक धू-धू कर जल खाक हो गया यह घटना रविवार को शाम को घटित हुई। इस भीषण घटना को देखकर राहगीरों ने डायल 100 को फोन पर सूचित किया जिसके बाद दोनों घायल चालकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

भिड़ंत के बाद पलटे दोनों ट्रक

दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद दोनों ट्रक पलट गए। ट्रक में लगी आग के चलते ट्रक में रखा सारा सामान जल गया है। राहगीरों और ग्रामीणों ने ट्रक में लगी आग बुझाई। दुर्घटना में घायल ट्रक चालकों की जानकारी जुटाई जा रही है। इस घटना से कुछ देर के लिए हडक़म्प मच गया था।

Leave a Comment