Majdoor ka Desi Jugaad Video: घर की छत पर मसाला चढ़ाने का देसी जुगाड़ देख इंजीनियर भी फैन हो गए कभी आया होगा नज़रो में। में देख सकते हैं कि दो-तीन लेबर का काम एक अकेला मजदूर कर रहा है। ऐसा जुगाड़ की वजह से संभव हो पाया है। यकीनन समय और पैसा बचाने के लिए इससे बढ़िया दूसरा विकल्प नहीं हो सकता।
घर की छत पर मसाला चढ़ाने का देसी जुगाड़ देख इंजीनियर भी फैन हो गए कभी आया होगा नज़रो में।
Majdoor ka Desi Jugaad Video: भारत में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है। उस पर भी जब बात किसी काम को आसान बनाने की हो, तो लोग कोई न कोई सरल तरीका ढूंढ लेते हैं। इसी तरह से एक मजदूर ने पैसा और समय बचाने का बेहतरीन तरीका ढूंढ निकाला। उसका धांसू आईडिया देखकर आपके दिमाग की बत्ती जल जाएगी।

एक्स (X) पर इस वायरल क्लिप को (@ViralXfun) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- ऑटोमेशन। 30 सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि मजदूर, निर्माणाधीन बिल्डिंग के नीचे काम में लगा हुआ है। वो मौरंग को कुदाल से उठाकर खाली प्लास्टिक डिब्बे के अंदर भर रहा है।
आसान हो जाता है काम!
देखने से साफ पता चल रहा है कि मौरंग को छत तक पहुंचाने के लिए जुगाड़ू कन्वेयर बेल्ट बनाया गया है। ये डिब्बे, बेल्ट जोड़कर बना है। काम को आसान बनाने के लिए इससे अच्छा दूसरा विकल्प नहीं हो सकता।
देखें वायरल वीडियो
Automation👏
— Wow Videos (@ViralXfun) November 7, 2023
pic.twitter.com/RKdn8Iwqhb
यह भी पढ़े : Tiger 3 – सलमान के फैन्स ने थिएटर के अंदर की आतिशबाजी
इंजीनियर भी फैन हो गए
7 नवंबर को शेयर किए इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं, यूजर्स इस पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- बेहतरीन आईडिया। दूसरे ने कमेंट किया- क्रिएटिव इंजीनियरिंग। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा- कूल आईडिया, कन्वेयर बेल्ट।