Mahindra Thar: अब महिंद्रा ने लांच की नए अवतार और नए फीचर्स के साथ 7 सीटर Thar

By
On:
Follow Us

Mahindra Thar: अब 5 नही 7 सीटों के साथ तहलका मचाने आए गयी नई Mahindra THAR,लुक और फीचर्स देखे यहाँ भारतीय बाजार में तेजी से पेश की जा रही गाडियों के बीच अब Mahindra Thar का 7 सीटर वैरिएंट लांच किया गया है जो अपने स्टाइलिश लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ बड़ी बड़ी कपनियों को मात दे रहा है Maruti Jimny को टक्कर दे रही इस कार में जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल रहा है।

Mahindra THAR,लुक और फीचर्स देखे यहाँ

अब महिंद्रा ने लांच की नए अवतार और नए फीचर्स के साथ 7 सीटर Mahindra की यह नई Thar जल्द ही भारतीय मार्केट में पेश की जाने वाली है। इस नई थार में कंपनी ने 5 डोर दिए है. साथ ही इसका लुक भी बेहद शानदार है। लेकिन य्भी इसकी कीमत को लेकर किसी तरह का
कोई खुलासा नही हुआ है। महिंद्रा ने इस 7 सीटर थार में हुए बदलाव जानकारी के अनुसार नई Mahindra Thar 5-Door वाली इस जीप को एक्सपीरियंस देने के लिए इसे मेटल रूफ के साथ पेश किया जा सकता
है, जिसमें रिमूवेबल पैनल मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा साथ हीSUV के फ्रंट-एंड और रियर में कुछ बदलाव होने की उम्मीद है। Thar 5-door SUV में 3-डोर मॉडल की तुलना में अधिक फीचर्स दिए जाएंगे’

Mahindra Thar : अब महिंद्रा ने लांच की नए अवतार और नए फीचर्स के साथ 7 सीटर Thar

Mahindra Thar: अब 5 नही 7 सीटों के साथ तहलका मचाने आए गयी नई Mahindra THAR,लुक और फीचर्स देखे यहाँ नए ब्रेकिंग सिस्टम और नए एयरबैग सिस्टम के साथ पेश कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली नई महींद्रा हीं थार में जबरदस्त फीचर्स उपलब्ध हो सकती है. इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम स्पीकर सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रो ल, रियर एसी वेंट, एयरबैग, ABS, EBD, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा SUV में 4 डिस्क ब्रेक, मैकेनिकल लॉकिंग डिफर्स रियर, लो-रेंज ट्रां सफर केस और इलेक्ट्रिकली लॉकिंग डिफरेंस भी दिए जाने की उम्मीद है।

नई महींद्रा हीं थार में जबरदस्त फीचर्स

इंजन के बारे में पेश की जाने वाली इस नई 5-डोर थार के साथ 2.0 लीटर mStallion
टर्बो पेट्रो ल और 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन दिया जा रहा है।
इन दोनों इंजनों के दिए जाने के बाद यह कार 6-स्पीड मैनुअल और
ऑटोमैटिक ट्रां समिशन के साथ पेश की जाएगी।

यह भी पढ़े : TVS Apache 310R – मार्केट में गदर मचाने आ रही है TVS की ये बाइक 

Leave a Comment