Mahindra Thar: महिंद्रा ने की अपनी सस्ती थार लांच एंट्री होने से पहले ही लीक हो गयी फोटो।

By
On:
Follow Us

Mahindra Thar: देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी Mahindra (महिंद्रा) जल्द ही भारत में अपनी बेहद लोकप्रिय ऑफ-रोडर एसयूवी Thar (थार) के एक ज्यादा किफायती वैरिएंट को लॉन्च करने के लिए तैयार है। आनेवाली इस एसयूवी को हाल ही में स्पॉट किया गया और वो भी बिने ढंके हुए। यानी इसके लुक और डिजाइन को छिपाने के लिए इस पर स्टिकर्स नहीं लगे हुए थे। जिससे एसयूवी की आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले इसके सभी डिटेल्स का खुलासा हो गया।

महिंद्रा ने की अपनी सस्ती थार।

महिंद्रा थार के एंट्री लेवल वैरिएंट की अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। नई थार को टू-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ उतारा जाएगा, जो पहले लॉन्च किए गए 4-व्हील ड्राइव मॉडल के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। 

हाल ही के एक विडियो में नए Thar 2WD वर्जन में होने वाले बदलावों को देखा जा सकता है। इस वर्जन में 4X4 बैजिंग नहीं होगी। इसके अलावा, नए एंट्री-लेवल थार मॉडल लुक्स और फीचर्स के मामले में 4X4 वर्जन के जैसा ही होगा। महिंद्रा ने Thar 2WD के अंदर सेंटर कंसोल में एक ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन और एक लॉक/अनलॉक बटन भी शामिल किया है।

लांच एंट्री होने से पहले ही लीक हो गयी फोटो।

Thar 2WD में 4-व्हील ड्राइव सिस्टम की कमी है इसलिए यह सिर्फ रियर-व्हील ड्राइव है। थार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा 1.5-लीटर डीजल इंजन वही यूनिट है जो XU300 में दिया गया है। लेकिन अब इसमें AdBlue फ्लूइड का भी इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 3,500 आरपीएम पर 116 बीएचपी और 1,750-2,500 आरपीएम पर 300 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। पावर आउटपुट को लगभग 15 बीएचपी घटाया गया है लेकिन दोनों इंजनों के लिए टॉर्क आउटपुट बराबर है। यहां यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि Thar 2WD का वजन Thar 4WD से कम होगा। यह इसके छोटे इंजन की वजह से है और इसमें 4WD सिस्टम नहीं मिलता है। 

Mahindra Thar: महिंद्रा ने की अपनी सस्ती थार लांच एंट्री होने से पहले ही लीक हो गयी फोटो।

हल्के इंजन और 4-व्हील ड्राइव सिस्टम की कमी से इतर बात की जाए तो, थार 2WD की कीमत तय करने में महिंद्रा जिस बात से मदद मिलेगी, वह यह है कि इस एसयूवी में अब टैक्स बेनिफिट्स मिलेंगे। 2-व्हील ड्राइव थार उन लोगों को आकर्षित करेगा जो सिर्फ एक लाइफस्टाइल एसयूवी चाहते हैं, जिसकी सड़क पर दमदार मौजूदगी हो और वे इस एसयूवी को ऑफ-रोडिंग के लिए नहीं लेकर जाना चाहते।

Leave a Comment