
महाकुंभ में मेला परिसर के अंदर बना शिवालय पार्क श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां एक ही जगह पर 12 ज्योतिर्लिंग और सभी बड़े शिव मंदिरों की प्रतिकृति बनाई गई है. इन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. यहां काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर की प्रतिकृति भी है. नगर निगम ने इस पर 17 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. इसे स्क्रैप से तैयार किया गया है. इसमें 300 टन से अधिक लोहे का कबाड़ लगा है.
पार्क में 600 मीटर लंबा तालाब भी बनाया गया है, जहां बोटिंग की व्यवस्था है. साथ ही 700 वर्ग मीटर लंबी पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं बनाई गई हैं. जेड-टेक इंडिया लिमिटेड कंपनी को इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी दी गई है. प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर सचिन सिंह ने कहा कि ज्योतिर्लिंग को भारत के नक्शे में वहीं पर दर्शाया गया है, जिस प्रदेश में वह स्थित है.