Lock Desi Jugad – इस शख़्स ने बोतल के ढक्कन से बनाया ऐसा लॉक, जिसे देख उड़े सबके होश,

By
On:
Follow Us

Lock Desi Jugad – जुगाड़ एक ऐसा कला है जो हर किसी को नहीं आती। मेरा मानना है कि यह कला कहीं से सीखी भी नहीं जाती। बल्कि इंसान के अंदर यह कला बचपन से ही होती है। जुगाड़ी लोग फालतू से फालतू चीज से भी कुछ ऐसा बना देते हैं जो आपने कभी सोचा तक ना हों। आज हम आपको एक ऐसे ही कलाकार से मिलाने जा रहे हैं जिनके अनोखे अविष्कार को देखने के बाद ताला-चाबी बेचने वाली कंपनियां कुछ देर तक अपना सिर पकड़कर बैठ जाएंगे। इस शख्स ने बोतल के ढक्कन से ऐसी चीज बनाई है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। एक इंसान ने ढक्कन से दरवाजे का लॉक बना दिया है। ऐसा जुगाड़ शायद आपने कभी नहीं देखा होगा।

ये भी पढ़े – Viral News – 320 रुपये की पेंटिंग नीलामी में बिकी 1.58 करोड़ की, जानिए ऐसा क्या है खास,

वायरल वीडियो ने उड़ाए सबके होश

सोशल मीडिया पर आजकल जुगाड़ का एक अलग ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दरवाजे को ढक्कन की मदद से लॉक किया गया है। वीडियो में आगे आप देखेंगे कि उस ढक्कन को जैसे ही खोलता है, दरवाजा भी खुल जाता है।

ये भी पढ़े – मां कि पिटाई से बचने की ट्रेनिंग देते हुए इस शख़्स का वीडियो हुआ वायरल, देखें ये मजेदार Video,

कैसे बनाया ये अनोखा लॉक

ढक्कन से बना ये अनोखा लॉक या फिर ताला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। आइए हम आपको बताते हैं कि इसे कैसे बनाया गया है। शख्स ने सबसे पहले बोतल से ढक्कन को अलग काट लिया। इसके बाद उसके चुड़ीदार हिस्से को दो टुकड़ों में कर दिया। उसने एक हिस्से को दरवाजे पर तो दूसरे हिस्से को दरवाजे के दीवार पर लगाता है। इसके बाद ढक्कन को बंद करते ही आपका यह नया और अनोखा लॉक तैयार हो जाता है।

ये भी पढ़े – पाकिस्तान का ये वायरल वीडियो कर देगा आपको हैरान, लगातार हॉर्न बजाने के बाद भी ट्रैन के सामने से नहीं हेटे लोग,

लोगों ने क्या कहाँ?

इस जुगाड़ को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर @TansuYegen नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी का दिमाग घूम गया। एक शख्स ने कहा- यह जिनियस कौन है? तो वहीं एक दूसरे शख्स ने कहा- बाहर से एक लात मारने के बाद ही इसकी काबिलियत पता चलेगी।

Leave a Comment