मां कि पिटाई से बचने की ट्रेनिंग देते हुए इस शख़्स का वीडियो हुआ वायरल, देखें ये मजेदार Video,

By
On:
Follow Us

Viral Video – मां कि पिटाई से बचने की ट्रेनिंग देते हुए इस शख़्स का वीडियो हुआ वायरल,

Viral Video – सोशल मीडिया मनोरंजन का एक गहरा समंदर है। यहां हर किसी के लिए अलग-अलग तरह का वीडियो उपलब्ध रहता है। जिसे देखने के बाद हर कोई अपना मूड लाइट कर सकता है। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो छाया हुआ है, जिसे देखने के बाद आप चाह कर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो में एक शख्स अपने भाई के साथ मिलकर यह बता रहा होता है कि आप कैसे अपनी मां की पिटाई से बच सकते हैं। मगर तभी अचानक पीछे से उसकी असली मां आ जाती है। इसके बाद वीडियो में जो होता है, वो काफी मजेदार है।

ये भी पढ़े – किस्तान का ये वायरल वीडियो कर देगा आपको हैरान, लगातार हॉर्न बजाने के बाद भी ट्रैन के सामने से नहीं हेटे लोग,

मां कि पिटाई से बचने की ट्रेनिंग

एक मां इस दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार अपने बच्चों से करती है। मगर कभी-कभी बच्चों को सही रास्ता दिखाने और उन्हें कंट्रोल में रखने के लिए मां प्यार की जगह पिटाई का रास्ता अपनाती है। मां की इस पिटाई के आगे बड़े से बड़े धुरंधर को भी अपनी हार माननी पड़ती है। मगर अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 2 शख्स मां की पिटाई से बचने के लिए टेक्निक बता रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स ने बुर्का पहनकर अपने हाथों में एक चप्पल लिए खड़ा है। यह शख्स मां के किरदार में है। वहीं उसके सामने उसका भाई खड़े होकर इस पिटाई से बचने का तकनीक बताता है।

ये भी पढ़े – इस दिन लॉन्च होगा न्यू Vivo V29 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा के साथ ये धसू फीचर्स,

वो शख्स बताता है कि सबसे पहले अपनी मां के हाथों को पकड़कर उन्हें अपने कंधों पर रखते हुए लॉक करें। इसके बाद हाथों पर जोर देकर उन्हें नीचे गिरा दें और चप्पल को दूर फेंक दे। जैसे ही शख्स अपनी बात पूरी करता है, वो देखता है कि पीछे से उसकी असली मां आ गई हैं। यह देखते ही उसकी हवा टाइट हो जाती है। उसकी मां उससे कहती है कि मुझे ऐसा करके दिखाओ। लेकिन मां के आगे कहां किसी की इतनी हिम्मत होगी। उसके बाद उसकी मां उसे एक चप्पल मारती है और उसकी सारी ट्रेनिंग धरी की धरी रह जाती है।

लोगों ने कही ये बात

इस वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर @TheFigen_ नाम के पेज ने शेयर किया है। इस खबर के लिखे जाने तक वीडियो को 503.1K व्यू मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद लोगों ने अपनी बात भी रखी है। एक यूजर ने लिखा- कभी भी मां की परीक्षा मत लेना। वहीं दूसरे शख्स ने लिखा- मां काफी तेज होती हैं, वो इतना समय नहीं देती हैं।

Leave a Comment