Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Laughter Chefs 3 में क्या नया होगा? कृष्णा अभिषेक ने बताई बड़ी बात – जानिए तीसरे सीज़न की पूरी डिटेल

By
On:

Laughter Chefs 3: कलर्स टीवी का धमाकेदार कुकिंग–कॉमेडी शो ‘Laughter Chefs 3’ आज से शुरू होने जा रहा है। पहले दो सीज़न की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स तीसरा सीज़न और भी बड़े पैमाने पर लेकर आए हैं। इस बार शो की कास्ट में काफी बदलाव किए गए हैं और नए टीवी स्टार्स भी मुकाबले में उतर रहे हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने तीसरे सीज़न की खासियतें बताई हैं। आइए जानते हैं शो में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा।

नई–पुरानी कास्ट का मिक्स कॉम्बो बनेगा शो की खासियत

‘Laughter Chefs 3’ में इस बार पुरानी कास्ट के साथ कई नए चेहरे भी नजर आएंगे। पहले सीज़न से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे कृष्णा, कश्मीरा, अली गोनी और जन्नत जुबैर इस बार भी मौजूद रहेंगे। इनके साथ नए टीवी स्टार्स जैसे तेजस्वी प्रकाश, करन कुंद्रा, गुरमीत चौधरी और देविना बनर्जी भी शो का हिस्सा होंगे। इससे शो में नया तड़का और फ्रेशनस देखने को मिलेगी।

टीम फॉर्मेट में होगा मुकाबला, जोड़े नहीं बनेंगे

कृष्णा अभिषेक ने बताया कि इस बार शो का फॉर्मेट पूरी तरह बदल दिया गया है। पहले जहां जोड़ी बनाकर कुकिंग टास्क होते थे, वहीं अब प्रतियोगी दो टीमों में बंटेंगे—

  • Team Knife
  • Team Fork

कृष्णा, अली, जन्नत, अभिषेक, सामर्थ और कश्मीरा Team Knife में हैं। दूसरी तरफ विवियन डिसेना, ईशा मलवीय, ईशा सिंह, एल्विश यादव, करन कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, गुरमीत और देविना Team Fork में मुकाबला करेंगे। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त कुकिंग बैटल देखने को मिलेगी।

हंसी–मज़ाक पहले जैसा, मज़ा डबल

कृष्णा ने बताया कि भले ही फॉर्मेट बदला हो, लेकिन शो की पहचान—कॉमेडी, मसाला और तड़का—जैसा का तैसा रहेगा। उन्होंने कहा कि दर्शकों को फिर वही मज़ेदार नोक–झोंक, मस्तीभरे टास्क और मज़ेदार कुकिंग गल्तियाँ देखने को मिलेंगी। यानी एंटरटेनमेंट की कमी बिल्कुल नहीं होगी।

शो को मिलेंगे नए स्टार चेहरे, बढ़ेगा एंटरटेनमेंट लेवल

इस बार तेजस्वी और करन की जोड़ी, गुरमीत–देविना का केमिस्ट्री और एल्विश यादव का देसी अंदाज़ शो को ज्यादा मजेदार बनाएगा। नए स्टार्स के आने से प्रतियोगिता और भी ज़्यादा टक्करभरी हो गई है। मेकर्स के मुताबिक, इस बार हर एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट और खास कुकिंग टास्क देखने को मिलेगा।

Read Also:Gold-Silver Rate: सोना–चाँदी फिर महँगी, खरीदारों को लगा झटका

कब और कहां देखें Laughter Chefs 3?

शो का पहला एपिसोड 22 नवंबर रात 9 बजे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा। डिजिटल दर्शक इसे Jio Hotstar पर देख सकते हैं। शो की मेजबानी हमेशा की तरह भारती सिंह करेंगी और टास्क देंगे फेमस शेफ हरपाल सिंह सोखी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News