बैतूल -Kulhadi se War– झल्लार थाना क्षेत्र में एक पति ने मायके से ससुराल नही जा रही पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया । पत्नी की हालत गंभीर है उसे जिला चिकत्सालय में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है ।
झल्लार थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि रविवार रात मैं करीब 10:30 बजे रुकमणी बाई पति राजेश कासदेकर उम्र 24 वर्ष निवासी देंदरी, जिला अमरावती जोकि विगत 4 माह से मायके में ग्राम जमनया में पिता मानिकराव के घर पर रह रही थी ।
जिसे लेने के लिए पति राजेश कासदेकर अमरावती से आया था । रुक्मणि ससुराल जाना नहीं चाहती थी इसी बात पर पति राजेश कासदेकर ने उसकी पत्नी रुकमणी बाई की गर्दन में बाई तरफ कुल्हाड़ी मार दी जिससे उसकी गर्दन में गहरा घाव हो गया । रिपोर्ट पर रात्रि में ही मौके पर 12:30 बजे देहाती नालसी पर धारा 307 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है । घायल को जिला चिकित्सालय बैतूल भेजा गया जहां उसका डीडी कराया गया है एवं वह भर्ती है। आरोपी राजेश कासदेकर को तलाश कर हिरासत में ले लिया गया है। देहाती नालसी पर से थाना में अपराध क्रमांक 370/22 धारा 307 भादवि की कायमी की गई है।