Kulhadi Se Hamla : मॉर्निंग वॉक पर जा रहे ट्रेनिंग आफिसर पर कुल्हाड़ी से हमला, नागपुर किया रेफर

By
On:
Follow Us

बैतूल- Kulhadi Se Hamla – गंज थाना क्षेत्र के खंजनपुर इलाके में आज सुबह मार्निंग वॉक पर जा रहे एक आईटीआई के ट्रेनिंग आफिसर पर किसी सरफिरे व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें बैतूल के निजी अस्पताल ले गए जहां से उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया है।

गंज थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश ने बताया कि आज सुबह आईटीआई में पदस्थ ट्रेनिंग आफिसर नवीन पिता गोकुल मालवीय मार्निंग वॉक पर निकले थे। रास्ते में रविशंकर मालवीय नामक व्यक्ति ने उन पर कुल्हाड़ी से ताबड़-तोड़ वार कर दिए। जिससे नवीन मालवीय को शरीर पर कई चोटें लगी हैं। हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें नागपुर ले गए हैं। टीआई अनुराग प्रकाश ने बताया कि आरोपी रविशंकर के खिलाफ धारा 307 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना के कारणों को लेकर पुलिस का कहना है कि नवीन मालवीय और रविशंकर के बीच कोई पुरानी रंजिश नहीं है। हमला क्यों किया गया है कि यह कारण आरोपी के पकड़े जाने के बाद सामने आएगा।

Leave a Comment