नई कार खरीदने का बना रहे हो प्लान! तो जाने पेट्रोल या डीजल कौन सी कार रहेगी बेहतर?

By
On:
Follow Us

नई कार खरीदने का बना रहे हो प्लान! तो जाने पेट्रोल या डीजल कौन सी कार रहेगी बेहतर?, नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये जानना जरूरी है कि आपके लिए कौन सी कार सही रहेगी, पेट्रोल या डीजल वाली. वैसे तो ये हर व्यक्ति की जरूरत पर निर्भर करता है, लेकिन कार खरीदने के बाद मेंटेनेंस और माइलेज के लिहाज से कौन सी कार फायदे का सौदा साबित होगी, इसका जवाब पहले से जान लेना चाहिए.

ये भी पढ़े- Punch की मुश्किलें बढ़ा रही 6 लाख वाली ये लक्ज़री SUV! स्टाइलिश लुक के साथ टॉप क्लास फीचर्स

जब भी कोई नई कार खरीदने की बात आती है, तो सबसे पहला सवाल ये उठता है कि क्या पेट्रोल कार लेना बेहतर होगा या डीजल वाली? इस सवाल का जवाब आपकी जरूरत पर निर्भर करता है. लेकिन दो बड़े सवाल हैं जिनके जवाब हर ग्राहक को नई कार खरीदने से पहले जान लेना चाहिए.

पहला सवाल है कि पेट्रोल या डीजल, आखिरकार किस कार का मेंटेनेंस ज्यादा खर्च वाला होता है? और दूसरा सवाल है कि पेट्रोल या डीजल कार, कौन सी कार ज्यादा माइलेज देती है?

पेट्रोल बनाम डीजल मेंटेनेंस: किस कार का मेंटेनेंस कम खर्चीला है?

डीजल इंजन की बनावट जटिल होती है, जिस वजह से कार का मेंटेनेंस भी पेट्रोल वाली कार के मुकाबले ज्यादा होता है. वहीं दूसरी तरफ, पेट्रोल इंजन वाली गाड़ी का मेंटेनेंस कॉस्ट डीजल वाली गाड़ी के मुकाबले काफी कम होता है. कुल मिलाकर, मेंटेनेंस के मामले में देखा जाए, तो पेट्रोल गाड़ी खरीदने पर मेंटेनेंस का खर्च कम आता है.

ये भी पढ़े- TVS Raider की लुटिया डुबो देगी Hero की ये रापचिक बाइक! 66kmpl माइलेज के साथ देखे कीमत और फीचर्स

पेट्रोल बनाम डीजल माइलेज: कौन सी माइलेज में बेहतर है?

जब भी कोई नई गाड़ी खरीदना चाहता है, तो हर कोई शोरूम जाकर माइलेज से जुड़े सवाल पूछता है. ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर पेट्रोल या डीजल, कौन सी गाड़ी ज्यादा माइलेज देती है?

पेट्रोल के मुकाबले डीजल इंजन वाली कार ग्राहकों को बेहतर माइलेज देती है. डीजल इंजन पेट्रोल इंजन के मुकाबले कम जल्दी जलता है. एवरेज यानी माइलेज की बात करें, तो डीजल गाड़ी का माइलेज पेट्रोल गाड़ी के मुकाबले औसतन 20 से 25 फीसदी ज्यादा होता है.

पेट्रोल बनाम डीजल कीमत: कौन सी ज्यादा किफायती है?

पेट्रोल इंजन वाली गाड़ी के मुकाबले डीजल इंजन वाली गाड़ी के लिए ग्राहकों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. कई गाड़ियों में तो ये अंतर हजारों से लेकर लाखों रुपये तक पहुंच जाता है. कीमत में जो अंतर आता है वो इंजन की वजह से आता है, डीजल इंजन पेट्रोल इंजन के मुकाबले ज्यादा क्षमता वाले होते हैं, इसके अलावा डीजल इंजन ज्यादा टॉर्क देते हैं जिससे गाड़ी की परफॉर्मेंस बेहतर रहती है. वहीं दूसरी तरफ, पेट्रोल इंजन ज्यादा हॉर्सपावर के साथ आते हैं जिससे गाड़ी की रफ्तार तेजी से बढ़ती है. हर इंजन के अपने फायदे हैं, ये आप पर निर्भर करता है कि आप किसे चुनते हैं?

1 thought on “नई कार खरीदने का बना रहे हो प्लान! तो जाने पेट्रोल या डीजल कौन सी कार रहेगी बेहतर?”

Comments are closed.