HometrendingKisan Ka Jugaad - किसान भाई ने Jugaad से बनाया CNG ट्रैक्टर 

Kisan Ka Jugaad – किसान भाई ने Jugaad से बनाया CNG ट्रैक्टर 

डीज़ल से नहीं CNG से चलता है ये Tractor 

Kisan Ka Jugaadबढ़ते डीज़ल पेट्रोल के दाम से हर वर्ग परेशान है ऐसे में खेती किसानी करने अपना घर चलाने वाले किसान भाई भी बढ़ते डीज़ल के दामों से परेशान हैं क्यूंकि खेत में काम करने के लिए उपयोग होने वाला ट्रैक्टर डीज़ल से संचालित होता है। लेकिन भारत में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है एक किसान भाई ने बढ़ते डीज़ल दामों से छुटकारा पाने अपने ट्रैक्टर को ही CNG में कन्वर्ट कर लिया है। जहाँ देश अभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को नया एवोलुशन बना रही है ऐसे में भारत के इस किसान भाई ने कमाल कर दिखाया है। 

CNG वाला ट्रैक्टर हुआ Viral | Kisan Ka Jugaad 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस शानदार जुगाड़ से जुड़े हुए वीडियो में एक शख्स बता रहा है कि इस ट्रैक्टर में आगे की ओर दो रॉकेट की तरह क्या लगा है. क्या ये उड़ेगा…नहीं दोस्तों ये न डीजल पर चलता है, न ही पेट्रोल पर. किस पर चलता है, मैं आपको बताता हूं. यहां देखिए, तो टैंक हैं जिससे पाइप जुड़ा है, जो अंदर से कनेक्ट होता है. ये सीएनजी से चलने वाला है. वीडियो में जानकारी दे रहे शख्स ने बताया कि पटलावड़ा, एमपी के देवेंद्र परमार नाम के किसान से कारनामा कर दिखाया है। 

वायरल हो रहा है वीडियो | Kisan Ka Jugaad 

वीडियो को एक्स पर @IndianFarmer_ नाम के यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- ये ट्रैक्टर न तो पेट्रोल से चलता है और न ही डीजल से…किसान ने बनाया है ऐसा जुगाड़, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश. 52 सेकंड के इस वीडियो में एक शख्स ने सीएनजी से चलने वाले इस वीडियो का रिव्यू किया है. उसने बड़ी ही बारीकी से इस ट्रैक्टर के बारे में पूरी जानकारी दी है। 

Source – Internet 
RELATED ARTICLES

Most Popular