डीज़ल से नहीं CNG से चलता है ये Tractor
Kisan Ka Jugaad – बढ़ते डीज़ल पेट्रोल के दाम से हर वर्ग परेशान है ऐसे में खेती किसानी करने अपना घर चलाने वाले किसान भाई भी बढ़ते डीज़ल के दामों से परेशान हैं क्यूंकि खेत में काम करने के लिए उपयोग होने वाला ट्रैक्टर डीज़ल से संचालित होता है। लेकिन भारत में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है एक किसान भाई ने बढ़ते डीज़ल दामों से छुटकारा पाने अपने ट्रैक्टर को ही CNG में कन्वर्ट कर लिया है। जहाँ देश अभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को नया एवोलुशन बना रही है ऐसे में भारत के इस किसान भाई ने कमाल कर दिखाया है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Soya Chaap Making -ऐसे बनती है चाव से खाई जाने वाली चाप
CNG वाला ट्रैक्टर हुआ Viral | Kisan Ka Jugaad
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस शानदार जुगाड़ से जुड़े हुए वीडियो में एक शख्स बता रहा है कि इस ट्रैक्टर में आगे की ओर दो रॉकेट की तरह क्या लगा है. क्या ये उड़ेगा…नहीं दोस्तों ये न डीजल पर चलता है, न ही पेट्रोल पर. किस पर चलता है, मैं आपको बताता हूं. यहां देखिए, तो टैंक हैं जिससे पाइप जुड़ा है, जो अंदर से कनेक्ट होता है. ये सीएनजी से चलने वाला है. वीडियो में जानकारी दे रहे शख्स ने बताया कि पटलावड़ा, एमपी के देवेंद्र परमार नाम के किसान से कारनामा कर दिखाया है।
ये ट्रैक्टर🚜न तो पेट्रोल से चलता है और न ही डीजल से…किसान ने बनाया है ऐसा जुगाड़, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश😱💯 #indianfarmer #jugaad pic.twitter.com/Ja1aLBQl7F
— Indian Farmer (@IndianFarmer_) September 17, 2023
वायरल हो रहा है वीडियो | Kisan Ka Jugaad
वीडियो को एक्स पर @IndianFarmer_ नाम के यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- ये ट्रैक्टर न तो पेट्रोल से चलता है और न ही डीजल से…किसान ने बनाया है ऐसा जुगाड़, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश. 52 सेकंड के इस वीडियो में एक शख्स ने सीएनजी से चलने वाले इस वीडियो का रिव्यू किया है. उसने बड़ी ही बारीकी से इस ट्रैक्टर के बारे में पूरी जानकारी दी है।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- iPhone 15 Discount – लॉन्च होते ही कंपनी ने दे दी इतनी छूट