King Cobra Video – सांपो का नाम सुनते ही अक्सर अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं किसी के भी घर या गार्डन में सांप निकलते ही लोग स्नेक कैचर को याद करते हैं। अक्सर देखा जाता है की सांप कोई भी हो स्नेक कैचर को भी परेशान कर देता है लेकिन इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसने सभी को हैरत में डाल दिया है दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की सीढ़ियों पर King Cobra फन फैलाए हुए बैठा हुआ है तभी वहां एक लड़की पहुँचती है और पल भर में खतरनाक सांप को डब्बा बंद कर देती है। वीडियो देखने वाले हैरान रह गए हैं और एक ओर जहाँ लड़की को शाबासी दे रहे हैं तो वहीं लड़की को सावधानी बरतने की हिदायत भी दे रहे हैं।
Also Read – Indian Railway Video – चारों ओर बर्फ और बीच से गुजरती ट्रैन, देखें गजब का नजारा
सीढ़ियों पर नजर आया Cobra(King Cobra Video)
दरअसल, इस वीडियो को एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें दिख रहा है घर के सामने सीढ़ियों पर एक खतरनाक मोटा सांप फन फैलाए हुए बैठा है. लोग उसे देखकर भागने लगे तभी एक लड़की वहां पहुंच गई और उसने जाकर सांप की पूंछ पकड़ ली. सांप की पूंछ पकड़ते ही सांप अचानक फन फैलाकर बैठ गया. इसके बाद उस लड़की ने एक प्लास्टिक का डिब्बा मंगवाया.
कर दिया डिब्बे में बंद(King Cobra Video)
लड़की ने उस डिब्बे को उल्टा करके पकड़ लिया इसके बाद उसने डिब्बे को सांप के फन से ऊपर डालना शुरू किया. उसने ऐसा तब तक किया जब तक कि पूरा सांप उसमें समा नहीं गया. आखिरकार पूरा सांप डिब्बे में बंद हो गया कर फिर नीचे से लड़की ने डिब्बे के ढक्कन को बंद कर दिया. इसके बाद सांप पूरी तरह काबू में आ गया.
Also Read – Action On BMO – बीएमओ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही तय, सीएमएचओ ने स्वास्थ्य आयुक्त को लिखा पत्र
हो सकता था खतरनाक(King Cobra Video)
इसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोग मिलीजुली प्रतिक्रिया देने लगे. एक यूजर ने लिखा कि यह जान के लिए बहुत खतरनाक हो सकता था. वहीं एक यूजर ने यह लिखा कि ऐसा काम सिर्फ एक्सपर्ट को ही करना चाहिए वरना किसी भी प्रकार का खतरा हो सकता है.