सभी दूसरे साँपों से होता है अलग और सबसे खतरनाक
King Cobra – सांप का नाम सुनकर ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं फिर चाहे कोई भी सांप क्यों न हो लेकिन जब भी खतरनाक सांप की बात होती है तो उसमें सबसे पहला नाम किंग कोबरा का होता है। जी हाँ किंग कोबरा एक ऐसा सांप है जो सभी दूसरे साँपों से ऊपर होता है लेकिन आखिर इसके पीछे की ऐसी क्या वजह है इसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।तो चलिए जानते हैं की आखिर वो कौन सी ऐसी खूबियां है जो किंग कोबरा सांप को सबसे अलग और खतरनाक बनाती हैं।
जब भी बात किंग कोबरा सांप की होती है तो ये जान लेना सबसे जरुरी है की ये सबसे विषैले साँपों में से एक हैं दुनिया में ये सबसे जहरीला सांप है। लेकिन कोबरा के बारे में एक बात है की ये सांप स्वभाव से शर्मीला होता है इसीलिए ये हमेशा छिपकर रहता है। कोबरा सांप गुस्से का भी तेज होता है।
ये तीन चीजें Cobra को बनतीं हैं राजा | King Cobra
बड़ी आकार और शक्ति: कोबरा एक बड़ा सांप होता है और उसकी आकार और शक्ति उसे सांपों की राजसी स्थिति में उच्चतम बनाती है. यह विषाक्त सांप अपनी भयंकरता और आक्रामकता के कारण प्रसिद्ध है. बताया जाता है कि यह अन्य छोटे सांपों को भी निगल लेता है।
अद्भुत सामरिक रणनीति: कोबरा अपनी सामरिक रणनीति में बहुत माहिर होती है. यह अपने को फैलाकर खड़ा भी हो जाता है. जिससे उसकी आक्रामकता और बचाव दोनों में बढ़ोत्तरी हो जाती है. इसकी विशेष रणनीतियां और इंटेलिजेंस को देखते हुए लोग इसे सांपों का राजा कहते हैं.
धार्मिक और सांप्रदायिक महत्व: कोबरा को भारतीय धर्म, जैन धर्म और बौद्ध धर्म में महत्त्वपूर्ण माना जाता है. कोबरा को नागराज या शेषनाग के रूप में भी जाना जाता है. इसके साथ ही, नागपंचमी जैसे पर्वों में कोबरा की पूजा और आराधना की जाती है. इसलिए, इसके धार्मिक और सांप्रदायिक महत्व के कारण भी लोग सांपों का राजा कहते हैं।