HomeAutomobileKinetic Luna Electric - नए अवतार में सड़कों पर उतरेगी 50 साल...

Kinetic Luna Electric – नए अवतार में सड़कों पर उतरेगी 50 साल पुरानी लूना

इलेक्ट्रिक अवतार के बारे में जाने सारी डिटेल्स

Kinetic Luna Electric – जिस तरह देश में इन दिनों ई व्हीकलस का चलन तेजी से बढ़ा है उसी तरह हर कंपनी अपनी अपनी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च कर रही हैं। फिर चाहे वो टू व्हीलर हो या फिर फोर व्हीलर इसी कड़ी में अब पुराने समय की सबसे भरोसेमंद मोपेड ‘लूना’ अब एक नए अवतार में आने वाली है। कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने की प्लानिंग कर रही है। वैसे तो काइनेटिक ग्रीन नाम की कंपनी ने इसे 50 साल पहले लॉन्च किया था और देखते ही देखते ये काफी लोक प्रिये हो गई थी। खैर इसके प्रोडक्शन को बंद कर दिया गया था।

ऐसे मिले संकेत | Kinetic Luna Electric

वैसे तो सोशल मीडिया पर तमाम तरह की मनोरंजन सामग्री पाई जाती है लेकिन कई बार कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी हमें यहाँ देखने मिल जाती है।जैसे की काइनेटिक ग्रीन की फाउंडर और सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने हाल ही में एक ट्वीट किया है। कंपनी लूना इलेक्ट्रिक लाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने ट्वीट किया कि लूना को शानदार बदलाव के साथ पेश किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि काइनेटिक ग्रीन e Luna लाएगी। पुणे बेस्ड काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड अपकमिंग ई-लूना या इलेक्ट्रिक लूना पर काम कर रही है। लूना का इलेक्ट्रिक वर्जन काइनेटिक ग्रीन के द्वारा लॉन्च किया जाएगा।

शुरु हुआ E-Luna का काम | Kinetic Luna Electric

काइनेटिक इंजीनियरिंग ने इलेक्ट्रिक लूना के चेसिस का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। काइनेटिक इंजीनियरिंग ने मेन स्टैंड, साइड स्टैंड और स्विंगआर्म जैसी चीजें भी डेवलप कर ली है। कंपनी ने लूना इलेक्ट्रिक के लिए हर महीने 5,000 यूनिट की कैपेसिटी के साथ एक डेडिकेटेड प्रोडक्शन लाइन सेटअप की है।

इतनी कीमत में हुआ था लॉन्च | Kinetic Luna Electric

लूना को 50 साल पहले 2,000 रुपये में लॉन्च किया गया था। उस दौरान मोपेड सेगमेंट में काइनेटिक के पास 95 फीसदी हिस्सेदारी थी। कंपनी ने इंडिया में करीब 1 करोड़ लूना बेची हैं। फिलहाल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई ऑप्शन मौजूद हैं। अब देखने होगा कि लूना इलेक्ट्रिक इनसे किस तरह कंपटीशन करेगा।

Source – Internet

RELATED ARTICLES

Most Popular