Desi Jugaad Ka Video – गर्मी से बचने शानदार जुगाड़, शख्स ने कर दिया कमाल

By
On:
Follow Us

Desi Jugaad Ka Video – इन दिनों देश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और लोग उससे राहत पाने के लिए अलग अलग तौर तरीके अपनाते रहते हैं । ऐसे में सोशल मीडिया पर कई तरह के जुगाड से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं । अलग अलग लोग गर्मी से बचने के लिए शानदार इंजीनियर दिमाग लगाते हैं। कभी कूलर में मटका डाल कर तो कभी कुछ और अब ऐसा ही एक जुगाड इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे शख्स ने भीषण गर्मी से बचने के लिए शानदार जुगाड लगाया है । जिसे देख कर सभी हैरान है और मजेदार जुगाड को देख कर हर कोई अपनी हसी नही रोक पा रहा है ।

पंखे में लगाया शानदार जुगाड | Desi Jugaad Ka Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बेड पर बड़े मज़े से लेटकर मोबाइल फोन चला रहा है. लेकिन आप देखेंगे कि वो एक पॉलीथीन के अंदर लेटा दिख रहा है. और उस पॉलीथीन को उसने एक तूफान पंखे से जोड़ रखा है. शख्स का ये अनोखा जुगाड़ देख तो यही लग रहा है कि शख्स ने सोचा होगा कि ऐसा करने से पंखे की पूरी हवा सीधी उसे ही लगेगी. देखने में ये बिलुकल किसी टनल जैसा लग रहा है. लोग शख्स के इस जुगाड़ को देख हैरान भी हैं और इसके खूब मज़े भी ले रहे हैं ।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | Desi Jugaad Ka Video

इस वीडियो को इंस्टग्राम पर technical_personnel नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 23 हजार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. लोग इस जुगाड़ के खूब मज़े लेकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- फैन ऑफ होते ही सीधे प्रभु के दर्शन. दूसरे ने लिखा- बेकार. तीसरे ने लिखा- मूर्खता खतरनाक हो सकती है ।

Source – Internet

Leave a Comment