Kia Seltos 2023 – टेस्टिंग के दौरान पहली बार नज़र आई Kia की ये नई कार, जानिए फीचर्स,

By
Last updated:
Follow Us

Kia Seltos 2023 Facelift: देश में बढ़ती एसयूवी की डिमांड के बीच किआ मोटर्स अपनी एक नई एसयूवी को बाजार में उतारने जा रही है। 4 जुलाई को कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी Kia Seltos 2023 वर्जन को भारतीय मार्केट में पेश करेगी। लेकिन इससे पहले कंपनी की इस एसयूवी को टेस्टिंग की प्रक्रिया में देखा गया है। इसके रोड पर स्पॉट होने के बाद कई रिपोर्ट्स में इसके डिज़ाइन, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को लेकर जानकारी सामने आई है।

Kia Seltos 2023 Facelift का आकर्षक डिज़ाइन

कंपनी अपनी इस एसयूवी को 4 जुलाई के दिन बाजार में पेश करेगी। इसका निर्माण कंपनी ने हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के ही प्लेटफॉर्म पर किया है। कंपनी अपनी इस एसयूवी को शार्प एंड फ़ास्ट डिज़ाइन के साथ बाजार में उतारने वाली है। इसके फ्रंट में आपको पहले से बड़ा और नए लुक में डिज़ाइन किया हुआ ग्रील मिलता है। कंपनी इसमें नए लुक में डिज़ाइन की हुई हेडलाइट्स, ट्वीकड बम्पर और फॉग लैंप भी ऑफर करने वाली है। इसके रियर में भी आपको नए लुक में डिज़ाइन किए हुए टेल लैंप मिलेंगे। जिन्हें एक पट्टी के सहारे जोड़ा गया है। इसमें आपको सेल्टोस एक्स लाइन वाले एलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे।

Kia Seltos 2023 Facelift के इंजन की डिटेल्स

बाजार में मौजूद किआ सेल्टोस में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प कंपनी ऑफर करती है। लेकिन कई रिपोर्ट्स की माने तो 2023 Kia Seltos Facelift में कंपनी इन दोनों इंजन विकल्प के अलावा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी लगाएगी। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को कंपनी ADAS फीचर के साथ बाजार में उतरेगी। जिससे लगता है कि कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी की सेफ्टी पर काफी ध्यान दिया है।

Kia Seltos 2023 Facelift के फीचर्स

कई रिपोर्ट्स की माने तो 2023 Kia Seltos Facelift में कंपनी वॉयस-एक्टिवेटेड सनरूफ दे सकती है। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट्स, वायरलेस चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर्स आपको मिलेंगे। बेहतर सेफ्टी के लिए कंपनी इसमें 360- डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, ABS के साथ EBD और 6-एयरबैग्स जैसे फ़ीचर्स भी देने वाली है।

Leave a Comment