Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Khatarnak Saanp Ki Photo – IFS ने शेयर की दुनिया के इस सबसे खतरनाक सांप की तस्वीर, आप पहचाने क्या  

By
On:

Khatarnak Saanp Ki Photo – आज कल इंटरनेट के माध्यम से लोग सोशल मीडिया पर लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रियां देते रहते हैं फिर चाहे वो आम आदमी हो या खास आदमी हो। इन दिन देश के अलग अलग अधिकारी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। इसी कड़ी में इन दिनों एक IFS अधिकारी की ट्विटर पोस्ट सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है जिसमे आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने एक बेहतरीन सांप की तस्वीर शेयर करते हुए पूंछा है की आप इस सांप को पहचाने क्या। 

IFS अधिकारी ने शेयर की तस्वीर(Khatarnak Saanp Ki Photo

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सांप की इस तस्वीर को आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. फोटो शेयर कर वे लोगों से क्विज जैसा सवाल पूछ रहे हैं. उन्होंने लोगों को इसका सही नाम गेस करने का चैलेंज दिया है. सांप की इस तस्वीर को देखकर लोग अलग-अलग के तुक्के लगा रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स कन्फ्यूज होकर गलत नाम बता रहे हैं, लेकिन इसका सही जवाब कुछ ही लोग दे पाए हैं. तस्वीर देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ये सांप है!’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये किंग कोबरा लग रहा है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये कॉमन क्रेट सांप जैसा लग रहा है.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये क्रेट लग रहा है, कोबरा नहीं!

फोटो में दिख रहा है कोबरा(King Cobra) 

दरअसल, इस तस्वीर में पहाड़ी इलाके में एक सांप दिख रहा है, जिसने अपने शरीर का अगला हिस्सा हवा में उठा रखा है. तस्वीर लेने वाले ने फन फैलाए इस सांप का साइड एंगल में फोटो लिया है, जिसे देखकर कंफ्यूज होना लाजिमी है. वहीं इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कुछ जानकार इस सांप से जुड़े कई दावे कर रहे हैं. चलिए अब आपको भी बताते चलते हैं कि, तस्वीर में दिख रहे सांप का नाम क्या है. दरअसल, यह किंग कोबरा (King Cobra photo) लग रहा है, जो दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक माना जाता है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News