Kawasaki Z800 – 8 लाख की ये 806 सीसी की बाइक ने लोगो को किया हैरान, जानिए फीचर्स,

By
On:
Follow Us

Kawasaki Z800 Bike – कावासाकी ने 806 सीसी की बाइक ‘जेड800’ भारतीय बाजार में उतारी है। इसकी कीमत 8.05 लाख रुपए है।

यह भी पढ़े – Upcoming Honda SUV – मार्किट में तबाही मचाने आ रही हौंडा की ये 3 धाकड़ एसयूवी,

कावासाकी के मुताबिक इस बाइक की खूबियों में 806 सीसी का लिक्विड कूल्ड, इनलाइन, फोर स्ट्रोक व सिंगल सिलेंडर इंजन प्रमुख है। इसके अलावा 111 एचपी का पावर, 83 एनएम का टॉर्क, 6 स्पीड गियरबॉक्स, फ्रंट व्हील में 310 एमएम फोर-पिस्टन डिस्क ब्रेक, रियर व्हील में 250 एमएम सिंगल पिस्टन डिस्क ब्रेक, ट्यूबुलर बैकबोन फ्रेम आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़े – Range Rover Velar – इस इलेक्ट्रिक कार के इंजन और लक्ज़री लुक ने लांच से पहले दिखाए जलवे, जानिए कीमत,

यह भारत में कावासाकी की पांचवीं सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्टअप यूनिट) बाइक है। कंपनी की योजना इस वर्ष पांचों सीबीयू बाइक्स मिलाकर कुल 400 यूनिट्स बेचने की है।

Leave a Comment