Kaun Banega Crorepati 14 – इन 8 कंटेस्टेंट पर भारी पड़ गया एक आसान सा सवाल, अमिताभ बच्चन के भी उड़े होश  

By
Last updated:
Follow Us

Kaun Banega Crorepati 14कौन बनेगा करोड़ पति(Kaun Banega Crorepati 14) का इस साल 14 वा सीजन चल रहा है इस शो एक से एक ज्ञान वान और महारथी लोग हिस्सा लेने आते हैं।  सभी इस शो एक मोटी रकम कमाने के लिए आते है कुछ तो  ऊंचा मक़ाम हाशिल कर लेते हैं और कुछ शुरआती चरण में ही गेम से बाहर हो जाते है।कई बार कंटेस्टेंट छोटे और आसान सवाल में फंस जाते हैं, जिसका जवाब उनके पास भी नहीं होता. आपको जानकर हैरानी हुई कि ऐसा एक-दो नहीं बल्कि आठ कंटेस्टेंट्स के साथ हुआ. 

बच्चन बोले ‘निल बटे सन्नाटा’ 

सोशल मीडिया पर केबीसी 14 का एक नया प्रोमो वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक मजेदार वाकया हुआ. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के लिए अमिताभ बच्चन ने जब पहला आसान सवाल पूछा तो उसका जवाब कोई भी कंटेस्टेंट नहीं दे पाया. ये देखकर अमिताभ बच्चन के भी होश उड़ जाते हैं. ये देखकर वो कहते हैं, ‘निल बटा सन्नाटा.’ इसके बाद अमिताभ दूसरा और तीसरा सवाल पेश करते हैं. हालांकि बाकि सवाल का जवाब कुछ कंटेस्टेंट देने में सफल होते हैं. इस पर बिग बिग का एक्सप्रेशन भी देखने लायक है

नहीं दे पाए आसान से सवाल का जवाब 

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के लिए अमिताभ बच्चन ने आठों कंटेस्टेंट से पहले सवाल में पूछा- इनमें से कौन-सी जगह नई दिल्ली से सबसे दूर है? (A) बेंगलुरु (B) पुणे (C) हैदराबाद (D) भुवनेश्वर. इस सवाल का सही जवाब है ए- बेंगलुरु. हालांकि शो में कुछ और ही देखने को मिला, जब अमिताभ ने स्क्रीन पर नजर डाली तो कोई भी इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाया था. अमिताभ ने उनसे मजाक में पूछा- आस सभी भारत से ही हैं ना. वहीं दर्शक, बिग बी और खुद कंटेस्टेंट भी इस बात पर हंसने लगे

Source – Internet 

Leave a Comment