Kangaru Viral video: कंगारू को निगल रहा था एक बड़ा अजगर,देख कर हिल जाएगा आपका दिमाग।

By
On:
Follow Us

कंगारू को निगल रहा था एक बड़ा अजगर,देख कर हिल जाएगा आपका दिमाग।

Kangaru Viral video: कंगारू को निगल रहा था एक बड़ा अजगर,देख कर हिल जाएगा आपका दिमाग।ये दुनिया अपने आप में कई रंग समेटे हुई है. यहां आए दिन ऐसी अजीब-गरीब घटनाएं होती रहती हैं, जिनके बारे में कल्पना नहीं की जा सकती है. इनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं. जिनको देखकर सहसा यकीन करना मुश्किल हो जाता है. हालांकि, इनमें से अधिकतर वीडियो सही होते हैं और आम लोगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किए जाते हैं. आजकल एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. इस वीडियो में शिकारी और पशुओं के आपस प्रेम को देखा जा सकता है. 

अजगर और कंगारूओं का संघर्ष

वीडियो:

कंगारू को निगल रहा था एक बड़ा अजगर,देख कर हिल जाएगा आपका दिमाग।

यह वीडयो विशालकाय अजगर और कंगारूओं का है. इसमें अजगर एक कंगारू का शिकार करने के लिए उसे दबोच लेता है. उसकी मौत करीब ही होती है कि देवदूत बनकर उसका दोस्त कंगारू बचाने के लिए आ जाता  है. इसके बाद कंगारूओं और अजगर के बीच जिंदगी और मौत का संघर्ष शुरू होता है.

हजारों लाइक और कमेंट्स

कंगारू को निगल रहा था एक बड़ा अजगर,देख कर हिल जाएगा आपका दिमाग।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर वाइल्ड लाइफ एनिमल की तरफ से पोस्ट किया गया है. इसको अब तक हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय अजगर कंगारू को जिंदा निगल रहा है. अजगर ने कंगारू को अपनी कुंडली में जकड़ रखा है. उसकी जान निकलने वाली होती है कि उसका दोस्त कंगारू मदद के लिए पहुंच जाता है.

दोस्त कंगारू का बचाने का प्रयास

आकार में छोटा, कंगारू लगातार अपने दोस्त की रक्षा की कोशिश करता है. वह कभी अजगर के मुंह को काटने की कोशिश करता है तो कभी उसके शरीर को. नन्हा कंगारू दोस्त को अजगर के चंगुल से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करता है. 

कंगारू को निगल रहा था एक बड़ा अजगर,देख कर हिल जाएगा आपका दिमाग।

यह भी पड़े: Web Series in September : सितम्बर मे OTT पर धमाल मचाने आ रही हैं ये 5 Web Series

Leave a Comment