प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म “धाकड़” की बैतूल जिले के सारनी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में शूटिंग के समय से ही बैतूल में सुर्खियों में रही है , सतपुड़ा पावर प्लांट के CHP में फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग हुई है जिसके दौरान कंगना रनौत के बयान को लेकर कोंग्रेसियों ने प्रदर्शन किया था। कुछ हफ़्तों पहले फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था जिसके बाद लोगों में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। अब लोगों का इंतजार ख़त्म हो चुका पिक्चर कल से बड़े परदे पर रिलीज़ कर दी जाएगी।
गौरतलब है की कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल की फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग बैतूल में हुई थी । कोयला खदानों में फिल्म की शूटिंग हुई ।बैतूल राज्य का दक्षिणी इलाका है। भोपाल से तकरीबन 250 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां के कोयले को इंदौर, भोपाल मंडीदीप समेत बाकी इलाकों में खपाया जाता है। फिल्म कंगना इंटेलिजेंस अफसर बनकर उन तस्करों से लोहा लेती नजर आएंगी। फिल्म में कोल माइन का अहम प्लॉट है।‘ ‘धाकड़’ हिंदी की पहली फिल्म है, जो बैतूल में शूट हुई ।