Junglee Mushroom – बैतूल – ग्राम हिवरखेड़ी में जंगली मशरूम खाने से पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को जिला चिकित्सलय में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Teachers salaries cut : लापरवाह शिक्षकों का कटा वेतन
जानकारी के अनुसार कल जंगली मशरूम(Junglee Mushroom) की सब्जी खाने के बाद पूनम राठौर पति राकेश राठौर उम्र 25 साल निवासी हिवर खेड़ी, कमलेश चौरे पिता सुखनंदन उम्र 40 साल, राकेश पिता विपाजीराम 30 साल, सोनू राठौर पिता मंटू लाल राठौर एवं पवन माझी पिता बच्चन मांझी उम्र 30 साल की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें रात्रि डेढ़ बजे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बताया गया कि जंगली मशरूम(Junglee Mushroom) को दो दिन तक फ्रीज में रखा था। इसके बाद इसकी सब्जी बनाकर कल रात में खाई थी जिसके बाद सभी की एक के बाद एक हाल बिगडऩे लगी जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था।
- ये खबर भी पढ़िए : – MP News : पति की जीत की मन्नत हुई पूरी, तो सांसद की पत्नी ने कराया मुंडन