काले नीले या लाल रंग की क्यों नहीं होती
JCB Ka Colour – हम अपना रोजमर्रा के जीवन में कई तरह की चीजें देखते हैं। जो की हमारी आँखों में ऐसे सेट हो गई है जिसे हम बस उसी तरह देखना चाहते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की आखिर ऐसा क्या कारण है की आखिर भारी भरकम JCB का रंग पीले रंग का ही होता है। इसके अलावा लोगों के दिमाग में ये भी जरूर आता है की स्कूल बस का रंग भी पीला ही क्यों होता है। बल्कि काला लाल और नीला क्यों नहीं होता है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Bhalu Ka Video – नशे में धुत्त लड़के को चढ़ा भालू की सवारी करने का भूत
सुर्ख़ियों में रहती है JCB | JCB Ka Colour
जैसा की आप सभी जानते हैं की सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले JCB की खुदाई का ट्रेंड काफी वायरल हुआ था। लेकिन इस ट्रेंड के बाद कुछ खुराफाती लोगों के मन में ये सवाल आया की आखिर JCB का रंग पीला ही क्यों होता है। अब इंटरनेट पर कुछ खोजा जाए और उसका जवाब न मिले ऐसा हो नहीं सकता है। आज हम आपको बताने वाले हैं आखिर JCB का रंग पीला ही क्यों होता है।
ये है वजह | JCB Ka Colour
असल में पीले रंग की खासियत ये है की पीला रंग दूर से ही नजर आता है. इस वजह से भी स्कूल बस भी पीले रंग के ही होता हैं. स्कूल बस बच्चों को लेकर जाते हैं. कहीं कोई दूसरी गाड़ी उसे टक्कर ना मार दे और स्कूल बस नजर आ जाए, इस वजह से ही वो भी पीले ही रंग का होता है.
इसके अलावा सड़कों पर बने साइन बोर्ड भी पीले रंग के ही होते हैं. दिन हो या रात, जेसीबी या स्कूल बस दूर से दिखाई दे जाए, इस वजह से इनका कलर पीला होता है।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Car Ka Video – Octopus की ताकत कार को किया तहस नहस