HometrendingBhalu Ka Video - नशे में धुत्त लड़के को चढ़ा भालू की...

Bhalu Ka Video – नशे में धुत्त लड़के को चढ़ा भालू की सवारी करने का भूत 

वीडियो में जाम छलकाते हुए भी आया नजर 

Bhalu Ka Videoशराब जो न कराए वो काफी है अक्सर देखा जाता है की नशे में रहने वाले के अंदर एक अलग ही उत्साह और उमंग होती है। ऐसे लोग किसी भी काम को करने में डरते नहीं है। इन्हे हिम्मत देती है शराब। अब इस चीज का एक अच्छा उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स नशे की हालत में खूंखार भालू की पीठ पर बैठ जाता है साथ में उसके हाथ में शराब की बोतल और ग्लास भी नजर आ रहा है। वीडियो में आप देखेंगे की शख्स भालू पर बैठे बैठे ही एक पेग भी मार लेता है। 

नशे में भालू पर बैठ गया शख्स | Bhalu Ka Video 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे  शख्स शराब के नशे में मौजूद रहता है. भालू की सवारी कर जाम पर जाम छलका रहा है. भालू भी भूल चुका है कि वो ताकतवर है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरत में हैं।

वायरल हुआ वीडियो | Bhalu Ka Video

भालू से जुड़े इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट X पर Out of Context Human Race नाम के आकउंट से शेयर किया गया है। 10 सेकंड्स का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को 49 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। 

Source – Internet 
RELATED ARTICLES

Most Popular