Janwar Ka Hamla – वन्य प्राणि के हमले से 18 बकरियों की मौत, 2 घायल

वन विभाग ने किसान को मुआवजा देने की कार्रवाई की शुरू

Janwar Ka Hamla – भैंसदेही परिक्षेत्र के एक गांव में मासाहारी वन्य प्राणी की उपस्थिति से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। इस वन्य प्राणी ने गुरूवार की रात एक किसान की 20 बकरियों पर हमला कर दिया जिसमें 18 की मौत हो गई, दो घायल है। वन विभाग इस वन्य प्राणी की सर्चिंग कर रहा है। किसान को मुआवजा देने की कार्रवाई की जा रही है।

बकरियों पर किया हमला | Janwar Ka Hamla

बैतूल के दक्षिण वन मंडल के भैंसदेही वन परिक्षेत्र के डेढ़पानी सर्किल के अंतर्गत आने वाले चिखलाजोड़ी गांव में गुरूवार की रात मासाहारी वन्य प्राणी घुस गया था। आदिवासी किसान हीरालाल बारस्कर के घर मेें बंधे मवेशियों के बाड़े में घुसे इस जानवर ने यहां पर बंधी 20 बकरियों पर हमला कर दिया। इनमें से 18 बकरियों की मौत हो गई, दो घायल है। बताया जा रहा है कि एक बकरी को जानवर उठाकर ले गया।

Also Read – Indian Railway Station – इस स्टेशन का इतना छोटा नाम, जान कर आप भी होंगे हैरान  

किसान को दिया जाएगा मुआवजा | Janwar Ka Hamla  

शुक्रवार को इस घटना की सूचना वन विभाग भैंसदेही को दी गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और पंचनामा बनाकर किसान को मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू कर दी। बकरियों की हालत देखकर लग रहा था कि वन प्राणी ने उन पर ताबड़तोड़ हमले किए जिसमें अधिकांश बकरियों के गले पर हमले किए गए थे।

वन्य प्राणी की तलाश जारी | Janwar Ka Hamla 

वन विभाग के भैंसदेही एसडीओ आशीष बंसोड़ ने बताया कि 20 बकरियों पर हमला किया गया था जिसमें 18 की मौत हो गई। दो घायल है। उन्होंने बताया कि पीड़ित किसान को वन विभाग की ओर से मुआवजा दिए जाने की कार्रवाई की जा रही है। श्री बंसोड़ का कहना है कि जो पगमार्क मिले है उसकी जांच की जा रही है। साथ ही वन प्राणी की सर्चिंग की जा रही है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि यह वन प्राणी बड़ी बिल्ली की प्रजाति का जानवर है।

Also Read – How Spider Make Web – इस तरह मकड़ी के अंदर आता है इतना जाल, होता है सबसे मजबूत  

ग्रामीणों से की अपील | Janwar Ka Hamla 

उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि दिन में अकेले न घूमे, झुंड के साथ ही घरों के बाहर निकले। रात के समय जंगल में न जाए। श्री बंसोड़ ने यह भी अपील की है कि वन्य प्राणी पर हमला न करें। गौरतलब है कि पिछले दिनों बैतूल जिले में पालतू मवेशियों पर इस तरह के हमले के मामले सामने आए हैं जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि दक्षिण वन मंडल का ये वो इलाका है जिसका अधिकतर हिस्सा टाईगर कारीडोर से भी जुड़ा है, लेकिन यहां पर तेंदुए और भालुओं के मुवमेंट रहते हैं जिससे जंगल जाने वाले आदिवासी मजदूरों को खतरा बना रहता है।

Leave a Comment