spot_img
HometrendingIndian Railway Station - इस स्टेशन का इतना छोटा नाम, जान कर...

Indian Railway Station – इस स्टेशन का इतना छोटा नाम, जान कर आप भी होंगे हैरान  

Indian Railway Stationभारत में आम तौर पर कई ऐसे लोग हैं जिन्हे ट्रैन में सफर करना काफी पसंद हैं अब चाहे वो किसी भी रूट  पर हो। भारतीय रेलवे बहुत बड़ा पब्लिक ट्रांसपोर्ट है  जिसके जरिए हम एक जगह से दूसरी जगह आसानी से जा सकते है। अब अगर हम बात करें तो पूरे भारत में 8000 रेलवे स्टेशन हैं। अब इन स्टेशनों के नाम भी अलग अलग हैं। 

लेकिन  एक स्टेशन ऐसा भी शामिल है जिसका पूरी दुनिया में सबसे छोटा नाम है। लोग भी इसके बारे में जानकार काफी हैरान होते हैं। ये स्टेशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और बिलासपुर मंडल में है। कई लोग तो इस स्टेशन का नाम सुन कर ही हैरान हो जाते है क्या आपको इसके बारे में पता है, अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं।इस रेलवे स्टेशन का नाम है इब (IB), जो सिर्फ दो अक्षरों से मिलकर बना है | 

Also Read – Mahindra SUV Price Hike – Mahindra ने बढ़ाई इस SUV की कीमत, जारी हुई प्राइस लिस्ट  

इस आधार पर रखा गया ये नाम | Indian Railway Station 

भारत के कई रेलवे स्टेशन बेहद ही खूबसूरत हैं, लेकिन कुछ स्टेशन ऐसे भी हैं जिनके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी. इब भारतीय राज्य ओडिशा का एक रेलवे स्टेशन (Ib railway station) है. इसे भारतीय रेलवे प्रणाली पर सभी स्टेशनों का सबसे छोटा नाम होने का गौरव प्राप्त है|

स्टेशन का नाम पास में बहने वाली इब नदी (IB River) से लिया गया है. इब रेलवे स्टेशन (Ib Railway Station) 1891 में बंगाल नागपुर रेलवे की नागपुर-आसनसोल मुख्य लाइन के उद्घाटन के साथ आया था. यह 1900 में क्रॉस कंट्री हावड़ा-नागपुर-मुंबई लाइन पर एक स्टेशन बन गया.

Also Read – Hudhud Bird Facts – ऐसा पक्षी जो चोंच से करता है जमीन की जाँच, जाने हुदहुद से जुड़े हैरान करने वाले फैक्ट्स  

ये सबसे लम्बे नाम वाला स्टेशन | Indian Railway Station 

1900 में, जब बंगाल नागपुर रेलवे इब नदी पर एक पुल का निर्माण कर रहा था, तो गलती से कोयले की खोज की गई जो बाद में इब वैली कोलफील्ड बन गया. इसी तरह वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा स्टेशन (Venkatanarasimharajuvaripeta Railway Station) भारतीय रेलवे पर सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन है, जिसके बारे में लोगों को बेहद ही कम ही मालूम है.

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular