बैतूल -ISO Award To Police Station – जिले में पुलिस की कार्य प्रणाली के साथ-साथ भवन और व्यवस्था भी बेहतर होने पर एसपी आफिस सहित दो कार्यालय और एक थाने को आईएसओ अवार्ड मिला है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के निर्देशन एवं प्रयासों से जिले के तीन कार्यालय- पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैतूल, पुलिस नियंत्रण कक्ष बैतूल, रक्षित निरीक्षक कार्यालय बैतल एवं थाना रानीपुर को आईएसओ की टीम द्वारा निरीक्षण करने के उपरांत आईएसओ सर्टिफाई किया गया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक श्रीमति दीपिका सूरी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
जिला पुलिस कार्यालय बैतूल को जिले के सभी थानों के काम-काज की निगरानी और समन्वय करने, सभी महत्वपूर्ण मामलों पर निर्देशन देने, महत्वपूर्ण गतिविधियों एवं कार्यों की योजना बनाने, अपराधों की रोकथाम व अन्वेषण कानून व्यवस्था बनाये रखने, वेलफेयर एक्टीविटि करने के लिये दिया गया। पुलिस नियंत्रण कक्ष बैतूल को सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी में नवीनतम उपकरणों के उपयोग के माध्यम से, आपात कालीन स्थिति के त्वरित मेनेजमेंट करने, सहायक कंट्रोल रूमों के साथ नियमित रूप से संर्पक करने, सूचना एकत्रित करने, संबंधित विभागों के अधिकारियों से संपर्क, सूचना प्रसारित करनें, त्वरित कार्यवाही के लिये, सीसीटीव्ही फुटेज को ट्रैक करने के लिये दिया गया। रक्षित केन्द्र कार्यालय को मेन पवार / नवआरक्षक प्रशिक्षण, हथियार भंडार और रखरखाव, वाहन रखरखाव, पुलिस कर्मियों के कर्तव्यों का प्रबंधन, पुलिस परिवारों के लिये आवासीय सुविधाएं प्रबंधन, पुलिस गेस्ट हाउस प्रबंधन, सामन्य कानून व्यवस्था सहायाता और वीआईपी सुरक्षा, पुलिस स्टेशनों का रसद भंडारण और सहायाता और बैरकों, अनंतिम सुविधाओं का मैन पवार रखरखाव के लिये प्रदाय किया गया।
थाना रानीपुर- अपराधों के निराकरण, रजिस्टरो का संधारण, परिसर की साफ-सफाई, पुलिस एवं जनता के बीच समन्वय के लिये दिया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक बैतूल सिमाला प्रसाद, अति. पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, रक्षित निरीक्षक मनोरमा बघेल, पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी निरी. नन्हेवीर, थाना प्रभारी रानीपुर निरी. सरविन्द धुर्वे, एवं आईएसओ टीम उपस्थित रहे।