Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

आज से दोबारा शुरु होगा IPL 2025, RCB और KKR के बीच होगा जबरदस्त मुकाबला

By
On:

RCB vs KKR: आज से फिर से इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होगी. 8 मई को भारत:पाक टेंशन को देखते हुए लीग रोक दी गई थी. आज यानी शनिवार, 17 मई से एक बार फिर IPL 2025 शुरू होगा. आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच होगा. RCB और KKR के मैच का टॉस शाम सात बजे होगा. वहीं मुकाबले की शुरुआत साढ़े सात बजे से होगी. 

हेड टू हेड में कौन आगे? 
RCB और KKR के बीच हेड टू हेड में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी है. KKR की टीम 20 बार बेंगलुरु को IPL में मात दे चुकी है. वहीं RCB ने कोलकाता को IPL में 15 बार पटका है. एम चिन्नास्वामी की बात करें तो यहां दोनों टीमों के बीच 12 मैच हुए हैं. इस दौरान 8 मुकाबलों में KKR को जीत मिली है. 

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच गेंदबाजों का कब्रिस्तान मानी जाती है. यहां बल्लेबाजों की मौज रहती है. इस मैदान पर कई बार हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे हैं. हालांकि, आज के मैच में पिच से गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है, क्योंकि यहां पिछले कई दिनों से बारिश हो रही थी और फिर पिच लंबे समय से कवर्स से ढकी रही होगी. ऐसे में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है.

मैच में बारिश डाल सकती है खलल 
बेंगलुरु में आज यानी 17 मई को भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को यहां 65 प्रतिशत बारिश के चांस हैं. बेंगलुरु में पिछले पूरे वीक बारिश देखी गई. मैच के दौरान भी रुक:रुक कर बारिश हो सकती है. आसमान में काले बादल छाए रहेंगे.

RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल साल्ट/जैकब बेथेल, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी और यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा.

KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर: हर्षित राणा.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News