Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IPL 2025: प्लेऑफ की रेस में मुंबई और दिल्ली के बीच कांटे की टक्कर आज, कौन मारेगा बाज़ी?

By
On:

MI vs DC: IPL 2025 का लीग स्टेज अब आखिरी दौर में है और प्लेऑफ की रेस में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जबरदस्त टक्कर चल रही है. दोनों टीमों की अब अपने-अपने मुकाबले जीतने के अलावा दूसरी टीम के नतीजों पर भी नजर रहेगी.

प्लेऑफ के सारे समीकरण 
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में 61 मैच खेले जा चुके हैं और 4 में से 3 टीमों ने प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लिया है. अब प्लेऑफ के सिर्फ एक स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जबरदस्त टक्कर हो रही है. मुंबई इंडियंस 12 मैचों में 7 जीत के साथ पाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. मुंबई के 14 पाइंट हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स 12 मैचों में 13 पाइंट के साथ 5वें पायदान पर है. मुंबई और दिल्ली के दोनों के 2-2 मैच बचे हुए हैं. मुंबई और दिल्ली 21 मई को आमने-सामने होंगे. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स 24 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स का सामना करेगी. वहीं, मुंबई की टीम अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में 26 मई को पंजाब किंग्स से ही भिड़ेगी. यानी अगले एक हफ्ते में खेले जाने वाले इन 3 मैचों के रिजल्ट पर दोनों टीमों की किस्मत टिकी हुई है. 

MI और DC को कैसे मिलेगा प्लेऑफ का टिकट? 
अगर मुंबई इंडियंस अपने बचे हुए दोनों मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी और दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो जाएंगी. वहीं, दिल्ली अपने बचे हुए दोनों मैच जीत जाती है, तो वह सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. इस सूरत में मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. अगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस को हरा देती है, लेकिन पंजाब किंग्स से हार जाती है और MI फिर PBKS को हरा देती है, तो 5 बार की चैंपियन मुंबई क्वालीफाई कर जाएगी. यानि दोनों टीमों की किस्मत का फैसला होने में PBKS के खिलाफ मुकाबलों की अहम भूमिका होने वाली है.  

जारी है प्लेऑफ का रोमांच
लीग स्टेज के आखिरी कुछ मैच अब प्लेऑफ की तस्वीर तय करेंगे. MI और DC दोनों के पास मौका है, लेकिन हर नतीजा खेल के समीकरण को बदल सकता है. PBKS के खिलाफ दोनों टीमों के प्रदर्शन का भी बड़ा असर पड़ेगा. ऐसे में IPL 2025 का ये अंत‍िम हफ्ता फैंस के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News