iPhone 15 – अब मिलेंगे ये 10 नए फीचर्स, iPhone 15 में होगा सब कुछ नया,

By
On:
Follow Us

iPhone 15 Launch Update – iPhone 15 का इंतजार अब कुछ ही दिन का बचा है। एप्पल सितंबर के दूसरे सप्ताह में इस मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। 15 सितंबर से आईफोन 15 की प्री बुकिंग शुरू हो सकती है और बाजार में सेल के लिए इसको 22 या फिर 23 सितंबर से लाया जा सकता है। हालांकि अभी लॉन्च और सेल को लेकर एप्पल की तरफ से कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। फैंस बेसब्री से iPhone 15 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इस बार एप्पल अपने यूजर्स को आईफोन 15 में कई नए फीचर्स दे सकती है।

यह भी पढ़े – iPhone 15 Charging – लो भाई अब iPhone 15 भी होगा Fast Charge 

आईफोन 13 और 14 सीरीज में एप्पल ने कोई मेजर चेंजेज नहीं किए थे। ऐसे में यूजर्स एप्पल से कुछ नए फीचर्स की उम्मीद कर रहे हैं। लीक्स की मानें तो आईफोन 15 सीरीज, एप्पल आईफोन की पहली की सभी सीरीज से पूरी तरह से अलग हो सकता है। इस बार एप्पल आईफोन की नई सीरीज में डिजाइन, कलर, प्रोसेसर, कैमरा, डिस्प्ले और चार्जिंग पोर्ट समेत कई बड़े बदलाव कर सकता है।

एप्पल आईफोन 15 की स्टोरेज और रैम में भी बदलाव कर सकता है। हालांकि फीचर्स को लेकर एप्पल की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। आइए आपको 10 ऐसे फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं तो iPhone 15 सीरीज में मिल सकते हैं।

यह भी पढ़े – Mandi Bhav – इन फलों-सब्जियों के बढ़े दाम, मूंग दाल में दिखी 100 रुपए की तेजी, जानें आज का मंडी भाव,

iPhone 15 में आने वाले 10 एक्साइटिंग फीचर

  • आईफोन 15 सीरीज में iPhone 15 , iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max चार मॉडल मिलेंगे।
  • iPhone 15 Pro मॉडल्स को एप्पल नए A17 बायोनिक प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है।
  • iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल को एप्पल 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ लॉन्च कर सकती है।
  • एप्पल इस बार iPhone 15 को USB Type C पोर्ट के साथ लॉन्च कर सकती है।
  • इस बार पहली बार iPhone 15 सीरीज में एप्पल 35W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दे सकती है।
  • आईफोन 15 सीरीज में इस बार 256GB से लेकर 2TB तक की स्टोरेज मिल सकती है।
  • लीक्स की मानें तो आईफोन 15 को एप्पल 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च कर सकती है।
  • एप्पल इस बार iPhone 15 सीरीज को स्टेनलेस स्टील की जगह टाइटेनियम फ्रेम के साथ लॉन्च कर सकती है।
  • एप्पल आईफोन 15 में यूजर्स को थंडरबोल्ट पोर्ट भी दिया जा सकता है।
  • आईफोन 15 में पहली बार यूजर्स को 8GB तक की रैम मिल सकती है।

Leave a Comment