Interesting Questions: आये दिन सोशल मीडिया पर ऐसे सवाल पूछे जाते है जिसका आपके पास कोई भी जवाब नहीं होता, चाहे आप कितना भी पढ़े लिखे हो। लेकिन बाद में जवाब सुनने के बाद सोचते है यह जवाब मेरे दिमाग में क्यों नहीं आया है। ऐसे सवाल अक्सर IAS के इंटरव्यू में पूछे जाते है क्योकि वह लोगो कि मेंटलिटी टेस्ट करने के लिए ऐसे सवाल पूछे जाते है। अगर आप भी IAS की तैयारी कर रहे हो तो हम आपके लिए लेकर आये है ऐसे ही कुछ सवाल देखे।
ये भी पढ़े- Sherni Aur Bhains Ka Video: खूंखार शेरनियों के झुण्ड ने भैसो को बनाया अपना शिकार, देखे वीडियो
सवाल 1: वह क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?
जवाब: वर्ष और शनिवार में हिन्दी का अक्षर ‘व’ ही एक बार आता है?
सवाल 2: ऐसी कुछ ही चीज है! जो महिलाओ के पास 5 और पुरुषों के पास सिर्फ 2 ही होती है?
जवाब: दरअसल, वो अक्षर हैं. अंग्रेजी में पुरुषों को ‘मेन’(MEN) कहते हैं, जिसमें तीन अक्षर होते हैं, और औरत को वुमन (WOMAN) कहते हैं, जिसमें 5 अक्षर होते हैं।
सवाल 3. वह चीज ऐसे है की हमेशा गिरती पड़ती रहती है पर वह कभी टूटती नहीं है, बताओ क्या?
जवाब: बारिश
ये भी पढ़े- एक साथ 1-2 नहीं बल्कि पूरी की पूरी 10 ईटा उठाने का शख्स ने बनाया जुगाड़ू यंत्र, देखे वीडियो
सवाल 4: ऐसा कौन सा जीव है, जो सर कट जाने के बाद भी कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉकरोच
सवाल 5– मनुष्य के शरीर का ऐसा कोनसा अंग है जो बचपन से लेकर बुढ़ापे तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब- आंख.
1 thought on “Interesting Questions: मनुष्य के शरीर का ऐसा कोनसा अंग है जो बचपन से लेकर बुढ़ापे तक कभी नहीं बढ़ता?”
Comments are closed.