किस पक्षी का घर में घोंसला बनाना माना जाता है शुभ
Interesting GK Question – हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करंट अफेयर्स (Current Affairs) का अच्छा ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है। इन विषयों से संबंधित कई प्रश्न एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी नहीं सुना हो। हमें आपसे अनुरोध है कि नीचे दिए गए सवालों को ध्यान से पढ़ें और उनके उत्तर दें। हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हैं, जिन्हें आप कहीं नोट करके रख सकते हैं।
- ये खबर भी पढ़िए :- Nag Nagin Video: खुले आसमान के नीचे रूठी नागिन को मनाता नजर आया नागराज
सवाल – कौन सा जानवर है, जिसे भूकंप आने से पहले ही उसका पता चल जाता है?
जवाब – मछली वो जीव है
सवाल – 1919 में किस बैंक का उद्घाटन गांधी जी द्वारा किया गया था?
जवाब – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
सवाल – किस देश का प्रत्येक नागरिक सैनिक है?
जवाब – इजराइल
सवाल – कौन-से पक्षी का घर में घोंसला बनाना शुभ माना जाता है?
जवाब – मान्यताओं के अनुसार, गोरैया चिड़िया का घर में घोंसला बनाना बहुत शुभ माना जाता है
सवाल – भारत में अब तक कितनी बार नोटबंदी हो चुकी है?
जवाब – कुल 3 बार
सवाल – किस देश में 10 पेड़ लगाने पर सरकारी नौकरी दी जाती है?
जवाब – फिलीपींस में एक नागरिक द्वारा 10 पेड़ लगाने पर सरकारी नौकरी दी जाती है.
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Mahindra 3X0 ने बढ़ाई नेक्सन और ब्रेजा की सांसें





